Court Relief for Suspended Panchayat Secretaries in MGNREGA Fraud Case मनरेगा प्रकरण में निलंबित चल रहे तीन ग्राम पंचायत सचिव हुए बहाल, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsCourt Relief for Suspended Panchayat Secretaries in MGNREGA Fraud Case

मनरेगा प्रकरण में निलंबित चल रहे तीन ग्राम पंचायत सचिव हुए बहाल

Amroha News - जोया ब्लाक के ग्राम पंचायत पलौला में मनरेगा योजना में हुए फर्जीवाड़े के मामले में निलंबित तीन ग्राम पंचायत सचिवों को कोर्ट से राहत मिली है। डीपीआरओ ने कोर्ट से स्टे मिलने के बाद उन्हें बहाल कर दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 25 May 2025 06:23 AM
share Share
Follow Us on
मनरेगा प्रकरण में निलंबित चल रहे तीन ग्राम पंचायत सचिव हुए बहाल

जोया ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत पलौला में मनरेगा योजना में हुए फर्जीवाड़े के मामले में निलंबित चल रहे तीन ग्राम पंचायत सचिवों को कोर्ट से राहत मिली है। कोर्ट से स्टे मिलने के बाद डीपीआरओ ने तीनों निलंबित ग्राम पंचायत सचिवों को बहाल कर दिया है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत पलौला में मनरेगा प्रकरण में ग्राम प्रधान समेत 11 दोषी अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई की गाज गिरी थी। बीडीओ जोया लोकचंद आनंद ने तीन तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव समेत आठ दोषी कर्मचारियों के खिलाफ डिडौली कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी। कार्रवाई की जद में आईं ग्राम प्रधान ने आठ लाख 68 हजार 344 रुपये की रिकवरी की धनराशि जमा कर दी है।

वहीं तीन तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव हुमा, अंजुम, पृथ्वी सिंह को सस्पेंड कर दिया गया था। तीनों ग्राम पंचायत सचिवों ने निलंबन की कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट में रिट दायर की थी। तीनों को कोर्ट से राहत मिली है। निलंबन की कार्रवाई पर कोर्ट से स्टे मिल गया है। कोर्ट से स्टे मिलने के बाद डीपीआरओ पारुल सिसोदिया ने तीनों निलंबित सचिवों को बहाल करने की कार्रवाई की है। डीपीआरओ पारुल सिसोदिया ने पुष्टि करते हुए बताया कि निलंबन की कार्रवाई पर कोर्ट से स्टे हुआ है। तीनों सस्पेंड सचिवों को बहाल कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।