New Guidelines for Miyawaki Parks in Prayagraj Exercise Lighting and Waste Management अब मियावाकी पार्क में भी कर सकेंगे सैर, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNew Guidelines for Miyawaki Parks in Prayagraj Exercise Lighting and Waste Management

अब मियावाकी पार्क में भी कर सकेंगे सैर

Prayagraj News - प्रयागराज में मियावाकी पार्कों का विकास अब नई गाइडलाइन के तहत होगा। लोग पार्क में सैर और व्यायाम कर सकेंगे। पार्क में लाइटिंग और ओपन एयर जिम की व्यवस्था होगी। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन भी जरूरी होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 25 May 2025 11:05 AM
share Share
Follow Us on
अब मियावाकी पार्क में भी कर सकेंगे सैर

प्रयागराज। शहर और नगरों में विकसित किए जाने वाले मियावाकी पार्कों में अब लोग सैर कर सकेंगे। पार्क में व्यायाम कर सकेंगे। पार्क शाम के बाद लाइटों से जगमग होगा। प्रदेश के शहर और नगरों में प्रस्तावित पार्कों को विकसित करने के लिए नई गाइडलाइन तैयार कर प्रदेश के सभी निकायों को भेजी गई है। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने मियावाकी पार्क के नए स्वरूप को लेकर सभी निकायों को आदेश जारी किया है। आदेश में पार्क के अंदर पैदल ट्रैक, बैठने की व्यवस्था, लाइट के साथ शहर की तरह ओपन एयर जिम लगाने के लिए कहा गया है।

पार्क में ठोस अपशिष्ट का प्रबंधन भी करना होगा। पार्क के निर्माण के लिए और भी मानक तय किए गए हैं। इसके तहत पार्क निर्माण के पश्चात थर्ड पार्टी जांच करेगी। पार्क विकसित करने का न्यूनतम और अधिकतम दायरा तय कर दिया गया है। पार्क पर निगरानी के लिए जोनल अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी भी गठित होगी। नगर निगम के पर्यावरण अभियंता उत्तम कुमार वर्मा ने बताया कि शहर में मियावाकी पार्क अब नई गाइडलाइन पर ही विकसित किए जाएंगे। नैनी औद्योगिक क्षेत्र में विकसित शहर के पहला मियावाकी पार्क छोटे जंगल का स्वरूप है। औद्योगिक क्षेत्र में दूसरा और बसवार में तीसरा पार्क पुरानी पद्धति पर विकसित किया जा रहा है। नई गाइडलाइन पर नैनी में एक पार्क विकसित करने पर मंथन शुरू हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।