Online Survey for Prime Minister Housing Scheme Completed in Santkabir Nagar पीएम आवास के लिए आए 1.07 लाख आवेदन, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsOnline Survey for Prime Minister Housing Scheme Completed in Santkabir Nagar

पीएम आवास के लिए आए 1.07 लाख आवेदन

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में प्रधानमंत्री आवास के पात्रता का ऑनलाइन चल रहा

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 25 May 2025 11:08 AM
share Share
Follow Us on
पीएम आवास के लिए आए 1.07 लाख आवेदन

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में प्रधानमंत्री आवास के पात्रता का ऑनलाइन चल रहा सर्वे पूरा हो गया है। जिले में कुल 1 लाख 7 हजार 273 आवेदन आए हैं। अब शासन के निर्देशानुसार इनके पात्रता की जांच कराई जाएगी। जांच में जो पात्र मिलेंगे उनकी फाइनल सूची तैयार होगी। हालांकि अभी इस प्रक्रिया में समय है। शासन से इस वर्ष के लिए लक्ष्य भी निर्धारित नहीं है। प्रधानमंत्री आवास के पात्रता का सर्वे इस बार ऑनलाइन हुआ। सर्वे के लिए टीम भी लगाई गई थी, इसके अलावा लाभार्थी स्वयं भी अपना सर्वे करते हुए ऑनलाइन फोटो के साथ अपना पूरा विवरण दर्ज कर सकते थे।

जनपद में सर्वे में कुल 1 लाख 7 हजार 273 लोगों ने खुद को आवास के लिए पात्र बताते हुए आवेदन किया है। इन लोगों ने दावा किया है कि उनके पास पक्का मकान नहीं है और वे प्रधानमंत्री आवास की पात्रता को पूरा करते हैं। इसमें से 62 हजार 679 ने खुद सर्वे किया है। वहीं 44 हजार 594 का डाटा सर्वे टीम के द्वारा अपलोड किया गया है। पीडी संजय नायक ने बताया कि अब सभी का दुबारा सत्यापन होगा। इसके लिए शासन के निर्देशों का इंतजार है। लक्ष्य मिलने के बाद वरीयता क्रम के अनुसार धनराशि लाभार्थियों को भेजी जाएगी। सबसे अधिक नाथनगर से आए आवेदन प्रधानमंत्री आवास के लिए सबसे अधिक आवेदन नाथनगर ब्लाक से आए हैं। यहां पर 16,965, बघौली में 10,584, बेलहर कला में 10,486, हैंसर बाजार में 15,804, खलीलाबाद में 7,199, मेंहदावल में 14,453, पौली में 9525, सांथा में 6955 और सेमरियावां ब्लाक में 15,302 ऑनलाइन आवेदन आवास के लिए आए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।