देशभर के युवा एथलीट 22 जून से प्रयागराज में दिखाएंगे दम
Prayagraj News - प्रयागराज में 22 जून से 23 जून तक 23वीं जूनियर (अंडर-20) एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। इसमें देशभर से एक हजार से अधिक पुरुष और महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। तैयारी शुरू हो गई है और इलाहाबाद...
प्रयागराज। देशभर के युवा एथलीट प्रयागराज में अपना दम दिखाएंगे। शहीद आजाद पार्क स्थित मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में 22 जून से तीन दिवसीय 23 वीं जूनियर (अंडर-20) एथलेटिक्स चैंपियनशिप होगी। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में तीन दिवसीय चैंपियनशिप की तैयारी शुरू हो गई है। चैंपियनशिप में देशभर के एक हजार से अधिक पुरुष व महिला खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। पहली बार प्रयागारज में आयोजित हो रही चैंपियनशिप के लिए मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में तैयारी शुरू हो गई है। इलाहाबाद एथलेटिक्स एसोसिएशन के पदाधिकारी और स्टेडियम के खेल प्रशिक्षक तैयारी के सिलसिले में लगातार बैठक कर रहे हैं।
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि जल्द स्टेडियम में तैयारी देखने आएंगे। इलाहाबाद एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद रुश्तम खान ने आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान को बताया कि प्रतियोगिता में धावक सिंथेटिक ट्रैक पर फर्राटा भरेंगे। कई स्पर्धा फ्लड लाइट में भी होंगी। इसके लिए फ्लड लाइट चालू करने के लिए कहा गया है। स्टेडियम में छोटी-छोटी कमियों को दूर किया जा रहा है। पहले यह चैंपियनशिप 27-29 तक इंदौर में होने वाली थी। ऑल इंडिया एथलेटिक्स फेडरेशन ने चैंपियनशिप का स्थल बदलकर प्रयागराज कर दिया। नौ और 10 जून को होगी जूनियर एथलेटिक्स चैंपियशिप राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप से पहले राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में होगी। नौ व 10 जून को होने वाली चैंपियनशिप के लिए भी तैयारी हो रही है। चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश टीम का चयन होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।