अवर अभियन्ता पर हमले के मामले में संघ हुआ सक्रिय, सख्त कार्रवाई की मांग
Prayagraj News - प्रयागराज में जूनियर इंजीनियर संघ ने अवर अभियंता पर हुए जानलेवा हमले और पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ आवाज उठाई है। संघ ने मुख्य अभियंता से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। घटना...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवादाता। बिजली उपकेन्द्र पर ड्यूटी कर रहे अवर अभियन्ता पर जानलेवा हमले और पुलिस की निष्क्रियता के विरोध में अब जूनियर इंजीनियर संघ सक्रिय हो गया है। संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने बिजली विभाग के मुख्य अभियंता राजेश कुमार से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि 11 मई की रात तेज आंधी-बारिश के दौरान अल्लापुर उपकेन्द्र पर लाइन फॉल्ट दुरुस्त करते समय अवर अभियन्ता शंकर जी पर नशे में धुत तीन व्यक्तियों ने हमला कर दिया था। आरोपियों ने न केवल मारपीट की, बल्कि सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए और जान से मारने की धमकी भी दी।
इस हमले में अभियन्ता की अंगुली फ्रैक्चर हो गई और रीढ़ की हड्डी में भी चोट आई। एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अभियुक्तों को उसी रात छोड़ दिया। और एक सप्ताह बाद, 19 मई को उल्टा अभियन्ता के खिलाफ ही क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली गई। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य अभियंता को बताया कि घटना के वीडियो साक्ष्य सोशल मीडिया पर वायरल हैं और पुलिस के सामने भी मारपीट हुई थी, बावजूद इसके कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। संघ ने चेताया कि जब तक दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं होती और क्रॉस एफआईआर समाप्त नहीं की जाती, तब तक कर्मचारी बिना सुरक्षा के न तो राजस्व वसूली करेंगे और न ही रात के समय ब्रेकडाउन कार्य अटेंड करेंगे। मुख्य अभियंता राजेश कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे प्रकरण को गंभीरता से लेकर पुलिस प्रशासन से वार्ता करेंगे और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभागीय स्तर से कार्रवाई करेंगे। संघ का कहना है कि यह केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि विभागीय कार्यों और व्यवस्था पर सीधा प्रहार है, जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।