पति को प्रताड़ित करने वाली बरेली में तैनात महिला कांस्टेबल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Amroha News - बरेली जिले में तैनात महिला कांस्टेबल अंशु चौधरी पर पति कपिल कुमार को प्रताड़ित करने का आरोप है। 2015 में शादी के बाद से ही अंशु ने कपिल से मुरादाबाद में रहने की जिद की। मकान तैयार होने के बाद अंशु का...

बरेली जिले में तैनात महिला कांस्टेबल अंशु चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। महिला कांस्टेबल पर पति को प्रताड़ित करने का आरोप है। सीजेएम कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव रज्जाकपुर निवासी किसान विक्रम सिंह के बेटे कपिल कुमार की शादी 21 अप्रैल 2015 को महिला कांस्टेबल अंशु चौधरी के साथ हुई थी। फिलहाल कांस्टेबल अंशु की तैनाती बरेली जिले में चल रही है। आरोप है कि शादी के बाद से ही अंशु पति कपिल से मुरादाबाद में रहने की जिद करने लगी। लिहाजा, कपिल ने मुरादाबाद में मकान में बनाने के लिए एक प्लॉट खरीद लिया, जिसकी रजिस्ट्री कांस्टेबल पत्नी अंशु के नाम कराई थी।
दंपति के दो बेटियां भी हैं। आरोप है कि मुरादाबाद में मकान तैयार होने के बाद कांस्टेबल अंशु का व्यवहार बदलता चला गया। उसने पति कपिल को घर से निकाल दिया। तभी से कपिल गांव में माता-पिता के साथ रहता है। अब कांस्टेबल अंशु गांव की संपत्ति बेचने का दबाव बनाती है। कपिल ने संपत्ति बेचने से इनकार किया तो कांस्टेबल अंशु ने देवर के खिलाफ दुष्कर्म व सास एवं ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे डाली। वह खुद के पुलिस विभाग में होने का रौब भी दिखाती है। मामले में कपिल ने कोर्ट की शरण ली थी। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने महिला कांस्टेबल अंशु चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।