Summer Camp at Saraswati Balika Vidya Mandir Career Counseling and First Aid Activities समर कैंप में कैरियर काउंसलिंग, प्राथमिक चिकित्सा का दिया प्रशिक्षण, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsSummer Camp at Saraswati Balika Vidya Mandir Career Counseling and First Aid Activities

समर कैंप में कैरियर काउंसलिंग, प्राथमिक चिकित्सा का दिया प्रशिक्षण

Shamli News - शामली के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में समर कैंप में कैरियर काउंसलिंग, प्राथमिक चिकित्सा, और भाषा वृक्ष गतिविधियों का आयोजन किया गया। डा. रवि बंसल ने बालिकाओं को करियर विकल्पों के बारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 25 May 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
समर कैंप में कैरियर काउंसलिंग, प्राथमिक चिकित्सा का दिया प्रशिक्षण

शामली। शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित समर कैंप में शनिवार को कैरियर काउंसलिंग, प्राथमिक चिकित्सा, भाषा वृक्ष जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं को करियर के प्रति जागरुक करते हुए विद्यालय के प्रबंधक डा. रवि बंसल ने बालिकाओं को पीसीएम, पीसीबी, कॉमर्स तथा आर्ट से शिक्षा ग्रहण करने पर इंजीनियरिंग डॉक्टर नर्स अकाउंट्स यूपीएससी सिविल सर्विस में कामयाबी हासिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बालिकाओं को कैरियर काउंसलिंग करते हुए उचित विषय लेकर अपने भविष्य को उज्जवल करने के लिए प्रेरित किया। शिक्षक अश्विनी कुमार ने बालिकाओं को प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित उपचार की जानकारी दी।

प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने बालिकाओं को बताए गए मार्गदर्शन का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संजीव कुमार, संदीप कुमार, अमित कुमार, रवि कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राहुल कुमार, पंकज रानी, सुरभि रानी, नीलम रानी, अनीता रानी, कविता रानी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।