Gujarat Titans IPL 2025 Playoffs Top 2 Scenario How GT Will Qualify GT को कुचलने को तैयार PBKS, RCB और MI; अगर आज CSK से हारे तो बन सकते हैं सबसे फिसड्डी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gujarat Titans IPL 2025 Playoffs Top 2 Scenario How GT Will Qualify

GT को कुचलने को तैयार PBKS, RCB और MI; अगर आज CSK से हारे तो बन सकते हैं सबसे फिसड्डी

पंजाब किंग्स की हार के बाद गुजरात टाइटंस के पास आज टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करने का शानदार मौका है। GT की किस्मत अभी भी उनके हाथों में है। टीम अधिकमत 20 अंकों तक पहुंच सकती है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 25 May 2025 06:58 AM
share Share
Follow Us on
GT को कुचलने को तैयार PBKS, RCB और MI; अगर आज CSK से हारे तो बन सकते हैं सबसे फिसड्डी

शुभमन गिल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स आज आपना IPL 2025 लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलने वाली है। GT के पास टॉप-2 में फिनिश करने का यह शानदार मौका है। पिछले दो मुकाबलों में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मिली हार के बाद गुजरात की किस्मत चकम उठी है। गुजरात इस टूर्नामेंट में अब अधिकतम 20 पॉइंट्स तक पहुंचने वाली एकमात्र टीम है। अगर आज GT CSK को हराने में सफल रहती है तो उनकी टॉप-2 में जगह पक्की हो जाएगी। आईए समझते हैं कैसे-

ये भी पढ़ें:श्रेयस अय्यर के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, इस शर्मनाक लिस्ट में बने नंबर-1 कप्तान

गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में 13 मैचों में 9 जीत के साथ पहले पायदान पर विराजमान है। GT के खाते में फिलहाल 18 अंक है।

वहीं पंजाब किंग्स 17 पॉइंट्स के साथ दूसरे, आरसीबी इतने ही अंकों के साथ तीसरे और मुंबई इंडियंस 18 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है।

गुजरात के अलावा अब किसी भी टीम के पास 20 पॉइंट्स तक पहुंचने का मौका नहीं है। PBKS-RCB अधिकतम 19 तो MI 18 अंकों तक ही पहुंच सकती है।

ये भी पढ़ें:खुशकिस्मत हूं कि…टेस्ट टीम में वापसी पर करुण नायर का पहला रिएक्शन

अगर आज गुजरात टाइटंस चेन्नई सुपर किंग्स को हराने में कामयाब रहती है तो टीम के खाते में 20 अंक हो जाएंगे और GT पहले पायदान पर रहते हुए लीग स्टेज का अंत करेगी।

अगर गुजरात के हाथ लगी हार तो क्या होगा?

अगर गुजरात टाइटंस के हाथों आज हार लगती है तो PBKS, RCB और MI तीनों टीमों के पास उनसे आगे निकलने का मौका होगा। टीम पहले की जगह चौथे नंबर पर लीग स्टेज का अंत कर सकती है।

गुजरात अगर आज चेन्नई से हारता है तो उनके खाते में 18 अंक ही रह जाएंगे। वहीं पंजाब व आरसीबी 19-19 पॉइंट्स तक पहुंच सकती है। वहीं मुंबई के पास भी 18 अंकों तक पहुंचने का मौका होगा। मुंबई का नेट रन रेट टूर्नामेंट में सबसे बेहतर है, ऐसे में जीटी पहले से सीधा चौथे नंबर पर खिसक जाएगी।