IPL 2025: प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-2 का उलझ गया गणित, GT की तकदीर अपने हाथ; बाकी टीमों का क्या चांस?
आईपीएल 2025 में अब मात्र चार लीग मैच खेले जाने हैं। लेकिन प्वॉइंट्स टेबल में कौन सी दो टीमें टॉप-2 पर रहेंगी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हैं। आइए जानते हैं पूरा समीकरण…

आईपीएल 2025 में अब मात्र चार लीग मैच खेले जाने हैं। लेकिन प्वॉइंट्स टेबल में कौन सी दो टीमें टॉप-2 पर रहेंगी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हैं। बता दें कि आईपीएल में पहली बार ऐसा हुआ था कि सात मैच बाकी रहते ही प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने वाली टीमों का पता चल गया था। लेकिन प्लेऑफ की रेस से बाहर टीमों ने क्वॉलीफाई करने वाली टीमों का गणित बिगाड़ कर रख दिया है। फिलहाल की स्थिति यह है कि चारों टीमें के पास मौका है कि वह प्वॉइंट्स टेबल पर शीर्ष दो स्थान पर कब्जा जमा सकती हैं। आइए जानते हैं पूरा समीकरण…
गुजरात टाइटंस-अंक 8, नेट रन रेट: +0.602
गुजरात टाइटंस की तकदीर खुद उसके हाथों में हैं। अगर वह 25 मई को चेन्नई के हरा देती तो 20 अंकों के साथ टेबल में टॉप पर फिनिश करेगी। इसके साथ ही क्वॉलीफायर 1 में भी उसकी जगह पक्की हो जाएगी। अगर जीटी 18 अंकों पर ही रह जाती है तो वह टॉप-टू से भी बाहर हो सकती है। अगर आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया तो उसके पास 19 अंक होंगे। इसके अलावा पंजाब और मुंबई में से जो टीम जीतेगी वह भी गुजरात से आगे ही रहेगी। पंजाब जीती तो उसके 19 अंक होंगे और मुंबई जीती तो भी नेट रन रेट के दम पर गुजरात को पीछे छोड़ देगी। ऐसे में गुजरात के पास एक ही रास्ता है कि वह अपने अंतिम लीग मैच में चेन्नई को शिकस्त दे।
पंजाब किंग्स, अंक: 17, नेट रन रेट: +0.327
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के बाद पंजाब ने खुद अपने पैरों में कुल्हाड़ी मार ली है। अब अगर उसे टॉप-टू में रहना है तो पहले मुंबई इंडियंस को हराना होगा। साथ ही दुआ करनी होगी कि चेन्नई की टीम गुजरात टाइटंस को हरा दे। या फिर आरसीबी की टीम लखनऊ से हार जाए। अगर आरसीबी जीते भी तो उसका नेट रन रेट नीचे ही रहे। पंजाब, आरसीबी और जीटी तीनों के मैच जीतने की सूरत में पंजाब को जीत का अंतर पांच रन रखना होगा। वह भी तब जब आरसीबी पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाए और 20 रन से जीते। अगर पंजाब हारी तो फिर वह टॉप-टू में फिनिश नहीं कर पाएगी।
आरसीबी, अंक: 17, नेट रन रेट: +0.255
एसआरएच के खिलाफ हार के बाद आरसीबी की टॉप-2 में रहने की उम्मीदें दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर हो गई हैं। अगर आरसीबी अपने आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा देती है तो उसके पास 19 अंक होंगे। ऐसी सूरत में आरसीबी को दुआ करने होगी कि गुजरात जायंट्स चेन्नई से हार जाए और 18 अंकों पर ही रुक जाए। या फिर पंजाब की टीम मुंबई से हार जाए या फिर इतने कम अंतर से जीते कि आरसीबी का नेट रन रेट पंजाब से बेहतर रहे। अगर आरसीबी की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स से हार जाती है तो उन्हें इस सीजन भी एलिमिनेटर खेलने पर विवश होना होगा।
मुंबई इंडियंस, अंक: 16, नेट रन रेट:+1.292
मुंबई की टीम ने इस सीजन में चार हार के साथ शुरुआत की थी। इसके बावजूद वह इस वक्त टॉप-2 में आने की दावेदार बनी बैठी है। इसकी एकमात्र वजह उसका धमाकेदार नेट रन रेट है। अब टॉप-2 में आने के लिए मुंबई इंडियंस को पंजाब की टीम को हराना अनिवार्य है। इसके बाद उसे यह दुआ करनी होगी कि गुजरात टाइटंस या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में से कोई अपना आखिरी मुकाबला हार जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।