Bashir takes 9 wickets and England beats a defiant Zimbabwe by an innings भारत से टेस्ट सिरीज से पहले इंग्लैंड ने परखी तैयारी, जिम्बॉब्वे को दी करारी पटखनी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Bashir takes 9 wickets and England beats a defiant Zimbabwe by an innings

भारत से टेस्ट सिरीज से पहले इंग्लैंड ने परखी तैयारी, जिम्बॉब्वे को दी करारी पटखनी

जिम्बॉब्वे की दूसरी पारी भी अपेक्षा के अनुरूप तीन दिन में ही सिमट गई। इस तरह इंग्लैंड ने एकमात्र टेस्ट मैच में उसे एक पारी और 45 रन के अंतर से हराकर भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला की तैयारी पुख्ता की।

भाषा नॉटिंघमSat, 24 May 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
भारत से टेस्ट सिरीज से पहले इंग्लैंड ने परखी तैयारी, जिम्बॉब्वे को दी करारी पटखनी

जिम्बॉब्वे की दूसरी पारी भी अपेक्षा के अनुरूप तीन दिन में ही सिमट गई। इस तरह इंग्लैंड ने एकमात्र टेस्ट मैच में उसे एक पारी और 45 रन के अंतर से हराकर भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला की तैयारी पुख्ता की। इंग्लैंड के छह विकेट पर 565 रन के जवाब में जिम्बॉब्वे की टीम 265 और 255 रन पर आउट हो गई। इंग्लैंड को भारत के खिलाफ 20 जून से पांच टेस्ट की श्रृंखला खेलनी है।

वैसे इस हार के बावजूद जिम्बॉब्वे की टीम ने इंग्लैंड के आगे आसानी से घुटने नहीं टेके। बाईस साल में पहली बार इंग्लैंड से टेस्ट खेल रही जिम्बॉब्वे टीम को पहले ही दिन झटका लगा था जब उसके तेज गेंदबाज रिचर्ड एंगारावा नौ ओवर फेंकने के बाद कमर की चोट के कारण बाहर हो गए।

इंग्लैंड ने पहले ही दिन तीन विकेट पर 498 रन बना लिए थे और दूसरे दिन पारी की घोषणा की। एंगारावा बल्लेबाजी के लिये नहीं आए, जिससे इंग्लैंड को दोनों पारियों के मिलाकर 18 विकेट ही लेने पड़े। जिम्बॉब्वे के लिए ब्रायन बेनेट ने शतक लगाया जबकि सीन विलियम्स 82 गेंद में 88 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सिकंदर रजा ने 68 गेंद में 60 रन बनाए। जिम्बॉब्वे ने आखिरी छह विकेट 109 रन के भीतर गंवा दिए। बशीर ने दूसरी पारी में 81 रन देकर छह विकेट लिए और मैच में 143 रन देकर नौ विकेट चटकाए।