आरपीएफ ने जंक्शन पर चलाया जनजागरूकता अभियान
खगड़िया में आरपीएफ ने शनिवार को जनजागरूकता अभियान चलाया। लोगों को बताया गया कि चलती ट्रेन में चेन पुलिंग करना अपराध है। इसके अलावा, पत्थरबाजी, रेलवे ट्रैक पार करना और बिना टिकट यात्रा करने के खिलाफ भी...

खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया आरपीएफ ने शनिवार को जनजागरूकता अभियान चलाया। आरपीएफ के सहायक अवर निरीक्षक रणवीर कुमार सहित पुलिस बलों ने स्टेशन से पुरब परमानंदपुर गेट संख्या 22 के पास स्थानीय लोगों को रेल अधिनिनियम के प्रति जागरूक किया गया। लोगों को बताया गया कि चलती ट्रेन में बिना कारण के चेन पुलिंग नहीं करें, यह अपराध है। साथ ही ट्रेनों पर पत्थरबाजी नहीं करने, रेलवे ट्रैक को आरपार नहीं करने, बिना टिकट के यात्रा नहीं करने के प्रति जागरुक किया गया। वहीं यात्रा के दौरान किसी तरह की समस्या व शिकायत के लिए ट्रॉल फ्री नंबर व रेल पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।