GT vs CSK Pitch Report: नरेंद्र मोदी स्टेडियम का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें
GT vs CSK Pitch Report- गुजरात टाइटंस वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 का 67वां मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। गुजरात बनाम चेन्नई मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।

GT vs CSK Pitch Report- गुजरात टाइटंस वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 का 67वां मैच आज यानी रविवार, 25 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। जीटी वर्सेस सीएसके मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -शुभमन गिल और एमएस धोनी- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। गुजरात के लिए टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करने का आज आखिरी मौका है। टीम जीत के साथ 20 पॉइंट्स पर पहुंच जाएगी और टॉप-2 में उनका स्थान सुरक्षित हो जाएगा। वहीं हार उन्हें सीधा चौथे पायदान पर पटक सकती है। दूसरी ओर चेन्नई साख की लड़ाई लड़ेगी। टीम 13 में से 10 मैच हारकर आखिरी पायदान पर है। आईए एक नजर GT vs CSK पिच रिपोर्ट पर डालते हैं-
GT vs CSK पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की सतह आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है। चूंकि यह एक दिन का खेल होगा, इसलिए पहले गेंदबाजी करना आदर्श होगा और 200 से अधिक रन बनाना अच्छा स्कोर माना जा सकता है। इस मैदान पर छह मैचों में आठ बार 200 से ज्यादा का स्कोर देखने को मिला है, जिससे यह संकेत मिलता है कि एक और हाई-स्कोरिंग गेम होने वाला है। यहां दोपहर के आखिरी मुक़ाबले में GT ने DC के 203 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था। स्पिनर आज के मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम IPL रिकॉर्ड्स और आंकड़े
मैच- 41
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 20 (48.78%)
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 21 (51.22%)
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 18 (43.90%)
टॉस हारकर जीते गए मैच- 23 (56.10%)
हाईएस्ट स्कोर- 243/5
लोएस्ट स्कोर- 89
हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 204/3
औसत रन प्रति विकेट- 28.84
औसत रन प्रति ओवर- 8.90
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 175.07
CSK बनाम GT हेड टू हेड
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच IPL में कड़ी टक्कर देखने को मिली है। दोनों टीमों के बीच अभी तक खेले गए 7 मैचों में गुजरात 4 तो चेन्नई 3 मैच जीतने में सफल रही है। हालांकि पिछले 5 मैचों में GT ने CSK को 3 बार हराया है।