Punjab Kings IPL 2025 Playoffs Top 2 Scenario How PBKS Can Qualify PBKS का टूटा टॉप-2 का सपना? इस टीम से आर-पार की लड़ाई; पंजाब हारा तो..., Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Punjab Kings IPL 2025 Playoffs Top 2 Scenario How PBKS Can Qualify

PBKS का टूटा टॉप-2 का सपना? इस टीम से आर-पार की लड़ाई; पंजाब हारा तो...

पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों शनिवार रात हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ उनका टॉप-2 का समीकरण गड़बड़ा गया है। अब उन्हें टॉप-2 में जगह बनाने के लिए मुंबई इंडियंस से आर-पार की लड़ाई लड़नी होगी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 25 May 2025 10:02 AM
share Share
Follow Us on
PBKS का टूटा टॉप-2 का सपना? इस टीम से आर-पार की लड़ाई; पंजाब हारा तो...

श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स को IPL 2025 के 66वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ PBKS का टॉप-2 में जगह बनाने का गणित गड़बड़ा गया है। पंजाब के खाते में अब 13 मैचों में 17 अंक है, अगर टीम को टॉप-2 में जगह बनानी है तो आखिरी मुकाबले को जीतकर 2 पॉइंट्स कमाने होंगे। पंजाब को 19 पॉइंट्स के साथ जरूर टॉप-2 में जगह मिल सकती है, मगर उन्हें आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ता है तो उनका टॉप-2 का सपना टूट जाएगा। आईए जानते हैं PBKS का टॉप-2 का समीकरण क्या है-

ये भी पढ़ें:MI के लिए खुल गए नंबर-1 बनने के दरवाजे; GT, RCB और PBKS की हार से चमकी किस्मत

PBKS की MI से आर-पार की लड़ाई

पंजाब किंग्स को अपना IPL 2025 लीग स्टेज का आखिरी मैच सोमवार, 26 मई को 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। अगर PBKS MI को चित करने में कामयाब रहती है तो उन्हें टॉप-2 में जगह मिल सकती है। मुंबई पर जीत के बाद पंजाब के खाते में 19 अंक हो जाएंगे। अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी अपना आखिरी मैच जीतकर 19 पॉइंट्स अर्जित कर लेती है तो मामला नेट रन रेट पर अटकेगा। फिलहाल नेट रन रेट के मामले में PBKS RCB से आगे हैं।

ये भी पढ़ें:GT को कुचलने को तैयार PBKS, RCB और MI; आज हारे तो बन सकते हैं सबसे फिसड्डी

अगर पंजाब हारा तो टूट जाएगा टॉप-2 का सपना

अगर PBKS को MI के हाथों आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ता है तो उनकी गाड़ी 17 अंकों पर ही अटक जाएगी। वहीं फिलहाल 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर बैठी मुंबई इंडियंस की टीम पंजाब किंग्स पर जीत दर्ज कर 18 पॉइंट्स पर पहुंच जाएगी। इस स्थिति में MI को टॉप-2 में जगह मिलने के चांसेस बढ़ जाएगा। बस कंडीशन यह होगी कि आरसीबी अपना आखिरी मैच हार जाए। इस स्थिति में पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एलिमिनेटर मैच खेलना होगा।

लेटेस्ट RCB vs SRH, क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |