Sub-inspector killed in Ghaziabad ACP office roof collapsed due to rain and storm बारिश-तूफान से गाजियाबाद में ACP ऑफिस की छत गिरी, सब-इंस्पेक्टर की मलबे में दबने से मौत, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsSub-inspector killed in Ghaziabad ACP office roof collapsed due to rain and storm

बारिश-तूफान से गाजियाबाद में ACP ऑफिस की छत गिरी, सब-इंस्पेक्टर की मलबे में दबने से मौत

गाजियाबाद में रविवार तड़के भयंकर तूफान और भारी बारिश के चलते लोनी इलाके में दिल्ली-सहारनपुर रोड पर स्थित इंद्रापुरी एसीपी ऑफिस की छत गिर गई। इस घटना में एसीपी ऑफिस के अंदर सो रहे एक सब-इंस्पेक्टर की मलबे में दबने से मौत हो गई।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 10:10 AM
share Share
Follow Us on
बारिश-तूफान से गाजियाबाद में ACP ऑफिस की छत गिरी, सब-इंस्पेक्टर की मलबे में दबने से मौत

गाजियाबाद में रविवार तड़के भयंकर तूफान और भारी बारिश के चलते लोनी इलाके में दिल्ली-सहारनपुर रोड पर स्थित इंद्रापुरी एसीपी ऑफिस की छत गिर गई। इस घटना में एसीपी ऑफिस के अंदर सो रहे एक सब-इंस्पेक्टर की मलबे में दबने से मौत हो गई। मृतक सब-इंस्पेक्टर की पहचान 58 वर्षीय वीरेंद्र कुमार मिश्रा के रूप में हुई है। सुबह बारिश रुकने के बाद जब अन्य पुलिस कर्मी ऑफिस पहुंचे तब इस घटना का पता चला।

पुलिसकर्मियों ने आसपास के लोगों की मदद से मलबे में दबे वीरेंद्र कुमार मिश्रा मुश्किल से बाहर निकाला और नाईपुरा स्थित संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक एसआई के परिजनों और पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी है।

एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि 58 वर्षीय वीरेंद्र कुमार मिश्रा मूलरूप से इटावा के रहने वाले थे। ड्यूटी के बाद वह शनिवार रात को ऑफिस में ही सो गए थे। रात करीब 2:30 बजे तेज बारिश के चलते उनके ऑफिस के एक कमरे की छत गिर गई। छत गिरने से वीरेंद्र कुमार मिश्रा मलबे में दब गए। सुबह पुलिस कर्मी और स्थानीय लोग जब एसीपी ऑफिस पहुंचे तो वीरेंद्र कुमार को मलबे से निकला और अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसीपी ने बताया कि मृतक दारोगा अपने परिवार के साथ दिल्ली में रह रहे थे।अधिकारियों व परिजनों को मामले से अवगत करा दिया गया है।

बताया जा रहा है कि छत गिरने से एसीपी ऑफिस के अंदर रखा सारा सामान भी मलबे में दबकर बर्बाद हो गया है।