अब राजस्थान के कासिम पर जासूसी का शक, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में कर रहा था बात
आरोप है कि ये शख्स ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में कुछ लोगों के साथ संपर्क में था। शख्स की पहचान कासिम के तौर पर हुई है जो राजस्थान के दीग से पकड़ा गया है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां देश में रहकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले गद्दारों की तलाश में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में अब राजस्थान में भी एक संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस को दबोचा गया है। आरोप है कि ये शख्स ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में कुछ लोगों के साथ संपर्क में था। शख्स की पहचान कासिम के तौर पर हुई है जो राजस्थान के दीग से पकड़ा गया है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी कासिम कथित तौर पर भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान फोन पर पाकिस्तान में कुछ लोगों के संपर्क में था। उसने पाकिस्तान का दौरा भी किया था। इस आधार पर इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और अपराध अनुसंधान विभाग (CID) की संयुक्त टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। कासिम को पूछताछ के लिए जयपुर लाया गया है, जहां उससे लगातार पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, कासिम के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स में पाकिस्तान के नंबरों पर कई कॉल्स करने के सबूत मिले हैं। इसके अलावा, एक और अहम जानकारी यह भी सामने आई है कि उसने एक बार पाकिस्तान की यात्रा वीजा लेकर की थी। जांच एजेंसियां इस बात की पड़ताल कर रही हैं कि उसका वहां किसी से व्यक्तिगत या किसी नेटवर्क के तहत संपर्क था या नहीं।
शुक्रवार शाम को पुलिस और एजेंसियों की संयुक्त टीम ने गंगौरा गांव स्थित कासिम के घर पर छापेमारी की। शुरुआती पूछताछ के लिए उसे पहाड़ी थाना लाया गया, जहां उससे पूछताछ के बाद उसे जयपुर ट्रांजिट कर दिया गया। जयपुर में सुरक्षा एजेंसियों की विशेष टीम उससे लगातार पूछताछ कर रही है।
पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी जांच प्रारंभिक चरण में है और कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकाला गया है। लेकिन देश की सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाया जा सकता, इसलिए संदेह के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
फिलहाल कासिम के मोबाइल फोन, सोशल मीडिया खातों, यात्रा रिकॉर्ड और बैंक लेनदेन जैसे पहलुओं की भी जांच की जा रही है। जांच एजेंसियों का मानना है कि उसके खिलाफ मिले शुरुआती तकनीकी सबूत पर्याप्त गंभीर हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
सामान्य किसान था कासिम
गांव में इस कार्रवाई को लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है, वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। गांववालों के अनुसार, कासिम एक सामान्य किसान था, लेकिन उसकी पाकिस्तान यात्रा को लेकर पहले भी कई बार सवाल उठ चुके थे।
जांच एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि क्या कासिम किसी जासूसी नेटवर्क का हिस्सा था या किसी स्लीपर सेल से जुड़ा हुआ था। हालांकि, इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इस पूरे मामले को लेकर राज्य और केंद्र स्तर की सुरक्षा एजेंसियों की भी निगाह बनी हुई है। सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।