सीएमओ की कार्रवाई के बाद राइट टाइम हुए स्वास्थ्यकर्मी
Kushinagar News - कुशीनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरयासुजान में सीएमओ के निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य कर्मियों की कार्यप्रणाली में सुधार देखा गया। 11 स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन बाधित कर नोटिस जारी किया गया था। अब सभी...

कुशीनगर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरयासुजान के औचक निरीक्षण के बाद सीएमओ की तरफ से कार्रवाई करने पर कार्यप्रणाली में सुधार दिख रहा है। सीएमओ ने अनुपस्थित चिकित्सक सहित 11 स्वास्थ्यकर्मियों का एक दिन का वेतन बाधित करने और कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया था। अब सभी कर्मचारी समय से ड्यूटी पर पहुंच रहे हैं। बताया जाता है कि तरयासुजान पीएचसी 14 कर्मचारियों में से स्टॉफ नर्स अन्नू राय, एएनएम सरला सिंह और स्वीपर राहुल के भरोसे चल रही थी। सीएमओ ने पिछले दिनों इस पीएचसी का निरीक्षण किया तो चिकित्सक सहित 11 स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित पाए गए थे। इन सभी का एक दिन का वेतन बाधित करने तथा कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया था।
सीएमओ की इस कार्रवाई के बाद शनिवार को स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार नजर आया। सभी स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी करते मिले। लोगों ने सीएमओ डॉ. अनुपम प्रकाश भास्कर की सराहना की है। सीएमओ ने कहा कि आगे भी स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।