Husband Murders Wife Over Suspected Infidelity with Brother-in-law in Kannauj ईंट-पत्थर से कुचलने के बाद पत्नी का चाकू से रेता गला , Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsHusband Murders Wife Over Suspected Infidelity with Brother-in-law in Kannauj

ईंट-पत्थर से कुचलने के बाद पत्नी का चाकू से रेता गला

Kannauj News - कन्नौज में एक पति ने पत्नी के अवैध संबंधों के शक में जीजा के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। रजनीकांत ने ईंट-पत्थरों से कुचला और फिर चाकू से गला काटकर शव को घर के पीछे छिपा दिया। पुलिस ने पूछताछ के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 25 May 2025 01:22 PM
share Share
Follow Us on
ईंट-पत्थर से कुचलने के बाद पत्नी का चाकू से रेता गला

कन्नौज l संवाददाता अवैध संबंधों के शक में पति ने जीजा के साथ मिलकर पहले पत्नी ईंट-पत्थरों से कुचला, फिर चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी l इसके बाद शव को घर के पीछे घूरे में छिपाकर पत्नी के लापता होने की तहरीर पुलिस को दी। शक होने पर जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पति ने अपना गुनाह कबूल कर लिया l शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है l इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कचाटीपुर गांव निवासी रजनीकांत को पत्नी बबली के किसी युवक से संबंध होने को लेकर शक था। दोनों के बीच इस बात पर 23 मई की रात विवाद हुआ l इस समय रजनीकांत का जीजा सुरेंद्र निवासी बाकी पुरवा ठठिया भी घर में मौजूद था l पति-पत्नी में विवाद इतना बढ़ गया कि कि रजनीकांत ने सुरेन्द्र के साथ बबली पर ईंट-पत्थरों से वार किए।

इसके बाद चाकू से उसका गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के मामले को दबाने के लिए शव को घर के पीछे घूरे में दबा दिया। पत्नी का मोबाइल पास के मक्के के खेत में फेंक दिया। सुबह होने पर रजनीकांत ने पिता के साथ इंदरगढ़ थाना पहुंचकर पत्नी के लापता होने की तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी l पूरा दिन रजनीकांत पुलिस के साथ अपनी पत्नी की खोजबीन में लगा रहा। राज 11 बजे के करीब मोबाइल लोकेशन उसके घर के आसपास मिलने पर पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी। कड़ाई से पूछताछ में उसने पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली और घूरे से शव को बरामद कर लिया गया l इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष पारूल चौधरी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l भाई की तहरीर पर पति और बहनोई के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई l रजनीकांत को गिरफ्तार कर लिया है l जबकि सुरेन्द्र की तलाश की जा रही है l घर के लोग गए थे गेस्टहाऊस रजनीकांत के पिता ने बताया कि पति-पत्नी के बीच कोई विवाद नहीं था l हम सभी गेस्ट हाउस में कार्यक्रम में सम्मिलित होने गए थे। घर पर पता नहीं चला कि उनके बीच क्या हुआ। रजनीकांत की दो बेटियां और एक बेटा है l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।