Muzaffarpur woman video viral with gun in hand बगल में बच्ची और हाथ में हथियार, बिहार में कट्टा वाली लेडी का वीडियो वायरल; SP ने दिए जांच के आदेश, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur woman video viral with gun in hand

बगल में बच्ची और हाथ में हथियार, बिहार में कट्टा वाली लेडी का वीडियो वायरल; SP ने दिए जांच के आदेश

महिला का वीडियो सामने के बाद ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने संबंधित डीएसपी और थानेदार को वीडियो की जांच के निर्देश दिए हैं, फिलहाल पुलिस की विशेष टीम वीडियो की जांच में जुटी है। वीडियो में दिख रहा है कि उक्त महिला हाथ में कट्टा लेकर लहरा रही है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मुजफ्फरपुरSun, 25 May 2025 07:35 AM
share Share
Follow Us on
बगल में बच्ची और हाथ में हथियार, बिहार में कट्टा वाली लेडी का वीडियो वायरल; SP ने दिए जांच के आदेश

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक महिला का वीडियो वायरल हुआ है। यह महिला गन के साथ वीडियो बनाती नजर आई है। बच्ची के साथ हाथ में कट्टा लहराते महिला का वीडियो शनिवार को वायरल हुआ। यह वीडियो हथौड़ी इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो में महिला कट्टा के साथ दिख रही है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

मामला सामने के बाद ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने संबंधित डीएसपी और थानेदार को वीडियो की जांच के निर्देश दिए हैं, फिलहाल पुलिस की विशेष टीम वीडियो की जांच में जुटी है। वीडियो में दिख रहा है कि उक्त महिला हाथ में कट्टा लेकर लहरा रही है। वहीं, महिला बगल में एक छोटी बच्ची भी है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:बिना आईडी लिए लड़के को दिया कमरा, नाबालिग से रेप के बाद पटना का होटल बंद

अगर यह वीडियो वास्तविक पाया जाता है और महिला के पास अवैध हथियार है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस साइबर सेल की मदद से वीडियो की लोकेशन और महिला की पहचान करने में जुटी हुई है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि वीडियो कब और किस मकसद से बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:बिहार में 15 जून तक आएगा मानसून, सामान्य से ज्यादा होगी बारिश; IMD ने बताया
ये भी पढ़ें:बिहार में आंधी-ठनका का अलर्ट, इन जिलों में बारिश के आसार