Violent Clash Between Two Families in Kunjalgarh Village Over Blocked Road रास्ते में गाड़ी खड़ी करने को लेकर जमकर मारपीट,नौ पर केस, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsViolent Clash Between Two Families in Kunjalgarh Village Over Blocked Road

रास्ते में गाड़ी खड़ी करने को लेकर जमकर मारपीट,नौ पर केस

Gorakhpur News - कैम्पियरगंज के कुंजलगढ़ गांव में दो परिवारों के बीच रास्ता अवरुद्ध करने को लेकर हिंसक झड़प हुई। इस झड़प में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले में 9 लोगों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 25 May 2025 03:13 PM
share Share
Follow Us on
रास्ते में गाड़ी खड़ी करने को लेकर जमकर मारपीट,नौ पर केस

कैम्पियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैम्पियरगंज क्षेत्र के कुंजलगढ़ गांव में रास्ते में गाड़ी खड़ी कर रास्ता अवरूद्ध करने को लेकर दो परिवारों में जमकर लाठी, डंडे, ईंट पत्थर चले। जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग गंभीर घायल हो गये। पुलिस ने दोनों पक्षों के 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। कैम्पियरगंज के कुंजलगढ़ गांव निवासिनी उर्मिला देवी ने पुलिस को बताया कि तीन भाइयों के बंटवारे में रास्ता छोड़ा गया है। सड़क के किनारे मकान में रह रहे रमाकांत दो भाईयों के रास्ते में ट्रैक्टर खड़ा कर अवरूद्ध कर देते हैं। कल रात करीब आठ बजे बाइक से आये और बाइक भी रास्ते में खड़ी कर दिये और मना करने पर आमादा फौजदारी हो गये।

रमाकांत, इन्द्रावती, पूजा, कुमकुम व मनीष लाठी डंडा लेकर मारने लगे। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे ईंट पत्थर चले, जिसमें रमाकांत,मनीष तथा उर्मिला, श्रीकांत, विनोद को गंभीर चोटें आई। पुलिस ने उर्मिला की तहरीर पर रमाकांत, मनीष, इन्द्रावती, पूजा, कुमकुम तथा इन्द्रावती की तहरीर पर आदित्य, विनोद, श्रीकांत, उर्मिला कुल नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।