पांच लोगों पर मारपीट, दलित एक्ट का केस दर्ज
Gorakhpur News - चौरीचौरा के गौनर मौनहा तिवारी टोला में सूरज कुमार भारती ने क्रिकेट खेलते समय मनबढ़ों द्वारा गाली देने और मारपीट की शिकायत की। हिमांशु, दिव्यांशु और अन्य ने जाति सूचक गालियाँ देते हुए हमला किया, जिससे...

चौरीचौरा। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के गौनर मौनहा तिवारी टोला निवासी सूरज कुमार भारती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया क्रिकेट खेलने के दौरान गांव के मनबढ़ों ने गाली दिया। इसके बाद मारपीट किया। उसने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। तभी रास्ते में उसके विपक्षी हिमांशु, दिव्यांशु , जयहिंद ,संदीप साहनी व गोलू जा रहे थे। लोगों ने जाति सूचक गाली देते हुए बाइक से जा रहे थे। पूछने पर उन लोगों ने उसके साथियों को मारपीट करने लगे। पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गांव वाले इकट्ठा हुए तो जान बची। उसके गांव का अमित शर्मा अपनी बुआ के साथ गाड़ी से आ रहा था।
उसे भी रास्ते में रोककर मारपीट कर गाड़ी तोड़ दिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मारपीट, दलित एक्ट व तोड़फोड़ का केस दर्ज कर घटना की जांच में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।