Cyber Fraud Targeting NEET Aspirants Student Gets Refund After Complaint मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के नाम पर साइबर ठगी, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsCyber Fraud Targeting NEET Aspirants Student Gets Refund After Complaint

मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के नाम पर साइबर ठगी

Varanasi News - वाराणसी के फुलवरिया निवासी एक छात्र ने नीट परीक्षा के बाद एक एजेंसी से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए 3.20 लाख रुपये दिए। प्रवेश न मिलने पर छात्र ने साइबर सेल में शिकायत की। शिकायत के बाद, एजेंसी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 25 May 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के नाम पर साइबर ठगी

वाराणसी, वरिष्ठ संवादददाता। नीट के जरिये मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के नाम पर भी साइबर ठग लोगों को निशाना बना रहे हैं। फुलवरिया के एक छात्र ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। खास यह कि शिकायत के बाद सक्रिय साइबर सेल के पुलिसकर्मियों ने जब कड़ाई बरती, इसके बाद एजेंसी की ओर से पैसे लौटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। फुलवरिया निवासी अभ्यर्थी ने नीट की परीक्षा दी थी। रिजल्ट निकलने के बाद प्रवेश प्रक्रिया के तहत एक एजेंसी ने उससे ऑनलाइन संपर्क किया। एजेंसी की ओर से एक मेडिकल कॉलेज में प्रवेश कराने की पेशकश की गई।

इसके लिए 3.20 लाख रुपये ले लिये। नियमत: प्रवेश न हो पाने की स्थिति में मेडिकल कॉलेज को दी जाने वाली रकम शासन की ओर से निर्धारित एक दूसरे खाते में भेज दी जाती है। बाद में वह राशि एजेंसी के जरिये छात्र को मिल जाती है। फुलवरिया निवासी युवक का प्रवेश संबंधित कॉलेज में नहीं हुआ तो उसने एजेंसी के लोगों से पैसे की मांग शुरू की। एजेंसी वालों ने टरकाना शुरू कर दिया। करीब तीन माह तक टाल-मटोल करते रहे। इसके बाद छात्र ने साइबर सेल में लिखित शिकायत की। साइबर पुलिस सक्रिय हुई तो एजेंसी की ओर से पैसे लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।