बारात में हुड़दंग मचाने से मना करने पर पीटा, चार पर केस
Gorakhpur News - कैम्पियरगंज के सरपतहा गांव में शादी के दौरान बारात में हुड़दंग करने से मना करने पर चार लोगों ने लाठी डंडों से संतोष चौरसिया और मनीराम चौरसिया को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने...

कैम्पियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैम्पियरगंज क्षेत्र के सरपतहा गांव में बारात में हुड़दंग करने से मना करने पर लाठी डंडे से मार पीट कर गंभीर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के सरपतहा गांव निवासी संतोष चौरसिया ने पुलिस को बताया कि शनिवार को हमारे रिश्तेदार का यहां शादी था। शादी में गांव के अभिषेक, प्रमादे, अमरनाथ, अनूप बारात में हुड़दंग कर रहे थे। मना करने पर ये लोग मुझे और मनीराम चौरसिया को लाठी डंडे से मारने लगे। जिससे हम दोनों को काफी चोटें आई।
ये लोग जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।