गोकशी के शक में मीट विक्रेताओं को पीटने वाले तीन आरोपी भेजे जेल
Aligarh News - फोटो : - हरदुआगंज के अलहदादपुर स्टेडियम के सामने मैक्स में तोड़फोड़ कर लगाई

फोटो : - हरदुआगंज के अलहदादपुर स्टेडियम के सामने मैक्स में तोड़फोड़ कर लगाई थी आग - चालक व तीन मीट विक्रेताओं को पीटकर किया मरणासन्न, मेडिकल में चल रहा इलाज - वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों को किया चिह्नित, तलाश में दबिश दे रही पुलिस अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हरदुआगंज क्षेत्र में गोवंश-अवशेष की सूचना पर मैक्स जीप चालक व मीट विक्रेताओं को पीटने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। रविवार को तीनों को जेल भेज दिया। वीडियो के आधार पर चिह्नित अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। वहीं, चारों घायलों की हालत खतरे से बाहर है।
शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे अलहदादपुर स्टेडियम के सामने हिंदूवादी संगठन के लोगों ने जीप में तोड़फोड़ कर आग लगा दी थी। दिल्ली-कानपुर हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया था। चालक समेत चार लोगों को बेरहमी से पीटकर मरणासन्न कर दिया था। इनके नाम अतरौली निवासी कदीम, अरबाज, अकील पुत्र सलीम, अकील पुत्र इब्राहीम हैं, जिनका जेएन मेडिकल कॉलेज में पुलिस की निगरानी में इलाज चल रहा है। इनमें अकील पुत्र इब्राहीम चालक व अन्य तीनों मीट विक्रेता हैं। मामले में गांव कलाई निवासी विजय बजरंगी की ओर से मैक्स के नंबर व उसमें सवार चारों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इसमें चालक द्वारा कुचलने का प्रयास व हमला करने के आरोप थे। ये भी कहा कि गोस्तरों ने कबूल किया था कि तीन लाख रुपये देकर पुलिस की मिलीभगत से ये काम कर रहे हैं। वहीं दूसरा मुकदमा अकील के पिता सलीम खां ने भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह भोलू, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी रामकुमार आर्या समेत 13 लोग नामजद व 20-25 अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया। इसमें 50 हजार रुपये की चौथ न देने पर हमले व डकैती के अलावा दंगा, सार्वजनिक शांति बिगाड़ने के आरोप थे। एसओ हरदुआगंज धीरज कुमार ने बताया कि नामजद गांव कलाई निवासी विजय गुप्ता, विजय बजरंगी व गांव निधौली निवासी लवकुश को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में टीमें लगी हुई हैं। --------------------- मैक्स सीज, मांस के सैंपल रिपोर्ट का इंतजार पुलिस ने मैक्स जीप को मुकदमे में दाखिल करते हुए सीज कर दिया है। मारपीट करने वाले लोगों का दावा है कि मैक्स में ले जाए जा रहा मांस गोवंश था। जबकि प्रथम दृष्टया चिकित्सकों की राय पर पुलिस इसे भैंस का मांस मान रही है। चिकित्सकों ने मांस का सैंपल लिया है, जिसे मथुरा जांच के लिए भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट का इंतजार है। ---------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।