नमो भारत ट्रेन से दिल्ली टू मेरठ 82 KM की दूरी 45 मिनट में होगी पूरी, जानें कब से मिलेगी सुविधा
दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम के बीच नमो भारत ट्रेन अगले महीने में 15 जून के बाद चल सकती है। 82 किलोमीटर इस कॉरिडोर के खुलने के बाद लोग सराय काले खां से मोदीपुरम तक केवल 45 मिनट में यात्रा कर सकेंगे।

दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम के बीच नमो भारत ट्रेन अगले महीने में 15 जून के बाद चल सकती है। 82 किलोमीटर इस कॉरिडोर के खुलने के बाद लोग सराय काले खां से मोदीपुरम तक केवल 45 मिनट में यात्रा कर सकेंगे। कॉरिडोर की कुल लंबाई में से 11 स्टेशनों वाला 55 किलोमीटर का हिस्सा पहले से ही चालू हैं, जबकि शेष 27 किलोमीटर लंबे खंड पर काम तेजी से चल रहा है। सराय काले खां से जंगपुरा तक दो किलोमीटर के विस्तार पर काम अब भी चल रहा है।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के मैनेजिंग डायरेक्टर शलभ गोयल ने शनिवार को मेरठ के शताब्दीनगर से मोदीपुरम तक के काम का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने फिनिशिंग कार्य तेज करने के निर्देश दिए, ताकि हर हाल में 15 जून के बाद संचालन प्रारंभ हो सके।
एनसीआरटीसी अधिकारियों के अनुसार, सराय काले खां से मोदीपुरम तक निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। फाइनल फिनिशिंग का भी काम अंतिम चरण में है। नमो भारत और मेरठ मेट्रो दोनों का ट्रायल चल रहा है। एनसीआरटीसी के एमडी शलभ गोयल ने शनिवार को रैपिड रेल प्रोजेक्ट के नमो भारत कॉरिडोर के शताब्दीनगर से मोदीपुरम तक के अंतिम खंड का निरीक्षण किया। इस दौरान एनसीआरटीसी के डायरेक्टर और वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे।
एमडी के साथ अधिकारियों ने ट्रॉली से इस पूरे सेक्शन की यात्रा कर बारीकी से काम का जायजा लिया। इस दौरान पूरे 17 किमी रूट की अप और डाउन दोनों लाइनों का निरीक्षण किया गया। अंतिम चरण के खंड में स्थित नमो भारत स्टेशनों पर चल रहे फिनिशिंग कार्य की समीक्षा की गई।
पहले से चल रहा है ट्रायल
शताब्दीनगर से मोदीपुरम के बीच पहले से ट्रायल रन किए जा रहे हैं। फिनिशिंग का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। एमडी ने काम की गति और गुणवत्ता पर संतुष्टि व्यक्त की और साइट पर निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के साथ बातचीत की। एमडी ने कहा कि कॉरिडोर के परिचालन का काम अब अपने अंतिम चरण में है।
कब हुई थी शुरुआत
बता दें कि, 21 अक्टूबर 2023 को 17 किलोमीटर के पहले खंड पर सेवाएं शुरू होने के बाद से इसका लगातार विस्तार हुआ है। दिल्ली में साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच खंड का उद्घाटन 5 जनवरी 2025 को किया गया था।
कितना है किराया
न्यू अशोक नगर (दिल्ली) से मेरठ दक्षिण तक नमो भारत ट्रेन यात्रा का किराया ‘स्टैंडर्ड क्लास’ के लिए 150 रुपये और ‘प्रीमियम क्लास’ के लिए 180 रुपये है। आनंद विहार से मेरठ दक्षिण तक का ‘स्टैंडर्ड’ किराया 130 रुपये और ‘प्रीमियम’ किराया 156 रुपये है।
(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)