पिस्तौल के बट से घायल करने का आरोप
पिस्तौल के बट से घायल करने का आरोप

सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। इस थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के अरूण मंडल के पुत्र सुमित कुमार ने दो ग्रामीणों के खिलाफ पिस्तौल के बट से प्रहार करके घायल करने तथा पाच हजार की राशि की छिनतई करने के आरोप को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। गांव में टैªक्टर चलाने पर रंगदारी देने की भी मांग की गई है। गत शुक्रवार को उनके ट्रैक्टर को गांव आने से रोका गया तथा चाबी ले ली गई। विरोध करने पर मारपीट की गई। थाना में सूचना देने पर ट्रैक्टर को जला देने की भी धमकी दी गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि सुलेन्द्र यादव उर्फ गोरेलाल और प्रकाश यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।