सीआरपीएफ जवान को मारपीट कर किया घायल, प्राथमिकी दर्ज
बिहपुर, संवाद सूत्र। प्रखंड के झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुररत्ती पंचायत के वार्ड नंबर एक

प्रखंड के झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुररत्ती पंचायत के वार्ड नंबर एक नंन्हकार गांव में मां के श्राद्धकर्म में आए सीआरपीएफ जवान को पड़ोस के लोगों ने ही मारपीट कर घायल कर दिया। सीआरपीएफ जवान रिंकेश कुमार यादव के भाई जितेन्द्र कुमार यादव ने झंडापुर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। बताया गया कि पूर्व में हुए मारपीट के परिवारिक स्तर पर सुलह करने का प्रयास कर रहे थे। तभी सुनियोजित होकर सभी मेरे भाई को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल को हमलोग उपचार के लिए बिहपुर प्रखंड चिकित्सालय ले गए। जहां टांके लगाए गए और बेहतर इलाज के लिए सलाह दी गई है।
वहीं आवेदन में नौ लोगों को नामजद किया गया है। झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांचोपरांत कारवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।