Tragic Road Accident Claims Life of Young Laborer Returning Home अज्ञात वाहन की चपेट आकर बाइक सवार की मौत, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTragic Road Accident Claims Life of Young Laborer Returning Home

अज्ञात वाहन की चपेट आकर बाइक सवार की मौत

Rampur News - नगर से घर लौट रहे 26 वर्षीय मजदूर देवेंद्र कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे वह खाई में गिर गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक अपने पीछे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 25 May 2025 06:18 AM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन की चपेट आकर बाइक सवार की मौत

नगर से घर जा रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हादसा शनिवार को सुबह पटवाई मार्ग पर हुआ। जहां क्षेत्र के ग्राम खेड़ा निवासी 26 वर्षीय देवेंद्र कुमार मजदूरी के लिए नगर आया था। काम न मिलने पर वह घर लौट रहा था।इसी दौरान ग्राम कुंदरपुर के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।जिससे वह सड़क किनारे बनी खाई में जा गिरा।कुछ देर बाद राहगीरों ने खाई में उसे मृत पड़े देखा तो उन्होंने सूचना पुलिस को दी।सूचना

पर पहुंची पुलिस ने शव को खाई से निकाला और परिजनों को खबर दी।खबर पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह बेहद गरीब था।रोजाना मजदूरी के लिए नगर आता था और उसी से परिवार का पालन पोषण करता था।मृतक अपने पीछे पत्नी और एक वर्षीय पुत्री को छोड़ गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।