रेलवे अंतर डिपार्टमेंटल खेलकूद के विजेता सम्मानित
धनबाद में अंतर विभागीय इनडोर खेलकूद चैंपियनशिप-2025 का समापन हुआ, जिसमें विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा ने पुरस्कार दिए। बैडमिंटन, टेबल...

धनबाद, प्रमुख संवाददाता। अंतर विभागीय इनडोर खेलकूद चैंपियनशिप के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा ने विजेताओं के बीच ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र का वितरण किया। धनबाद ऑफिसर्स क्लब में शनिवार को आयोजित अंतर विभागीय इनडोर खेलकूद चैंपियनशिप-2025 के बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम के विजेता व उपविजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मौके पर महिला कल्याण संगठन, पूर्व मध्य रेलवे, धनबाद की अध्यक्ष गरिमा सिन्हा, महिला कल्याण संगठन की अन्य सदस्य मौजूद थे। यह जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद इकबाल ने दी। बैडमिंटन प्रतियोगिता : बालक 10-14 वर्ग :- विपुल कुमार, बालिका वर्ग : दृष्टि कुमारी, बालिक 14-18 आयु वर्ग : सुदीपा कुमारी, शतरंज बालक वर्ग : दक्ष गुप्ता, बालिका वर्ग : समृद्धि शौर्या।
ऑफिसर ग्रुप : बैडमिंटन : अभिषेक आनंद, युगल वर्ग : रजनीश पांडेय और ओपी सिंह, शतरंज सिंगल : सोनू कुमार, कैरम डबल : सोनू कुमारी और विनीत कुमार, टीटी सिंगल : सोनू कुमार। डिपार्टमेंटल टूर्नामेंट : बैडमिंटन : कॉमर्सियल, मिक्स डबल : आरपीएफ, चेस टूर्नामेंट : पर्सनल विभाग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।