Police File Case Against Four After Groom s Uncle Dies in Barati Violence ग्रामीण की मौत के आरोप में चार पर केस दर्ज, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsPolice File Case Against Four After Groom s Uncle Dies in Barati Violence

ग्रामीण की मौत के आरोप में चार पर केस दर्ज

Rampur News - पटवाई थाना क्षेत्र में बारात में शामिल एक दूल्हे के मामा राजेंद्र की मौत हो गई। बारात के दौरान तंबाकू मांगने पर राजेंद्र की युवकों से मारपीट हुई, जिसमें उसे गंभीर चोटें आईं। अस्पताल में इलाज के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 25 May 2025 06:17 AM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण की मौत के आरोप में चार पर केस दर्ज

पटवाई थाना क्षेत्र में दूल्हे के मामा की मौत के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पटवाई थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव निवासी रोशन लाल की बेटी की शादी अजीमनगर खिमोतिया खेड़ा निवासी सतीश के साथ तय हुई थी। शुक्रवार को बारात घनश्यामपुर गांव पहुंची थी। इस बारात में शामिल होने के लिए सतीश के मामा शहजादनगर थाना क्षेत्र के ककरौआ का मझरा निवासी राजेंद्र (45) पुत्र सुमेरी लाल भी आए थे। इस बीच बारात में खाने के बाद वह घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच एक युवक ने तंबाकू मांगी।

जिस पर राजेंद्र कुमार ने मना कर दिया। इसी बात को लेकर मारपीट हो गई। युवकों ने राजेंद्र कुमार के सिर पर मोटे लकड़ी के डंडे से हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं, अब पुलिस ने तहरीर के आधार पर घनश्यामपुर निवासी सोनू,खेडा खिमोतिया निवासी राजेश,भजनलाल और राकेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।