Decline in Coal Department Workers Affects CMPF Fund Contribution सीएमपीएफ में ही जमा होगा ठेका मजदूरों का पीएफ, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDecline in Coal Department Workers Affects CMPF Fund Contribution

सीएमपीएफ में ही जमा होगा ठेका मजदूरों का पीएफ

धनबाद में कोयला विभाग के कर्मियों की संख्या हर साल घट रही है, जिससे कोयला खान भविष्य निधि संगठन (CMPF) पर असर पड़ा है। सेवानिवृत्त कर्मियों की संख्या बढ़ने के कारण पीएफ फंड में कम पैसा जमा हो रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 25 May 2025 06:17 AM
share Share
Follow Us on
सीएमपीएफ में ही जमा होगा ठेका मजदूरों का पीएफ

धनबाद, विशेष संवाददाता। विभागीय कोयला कर्मियों की संख्या हर साल घट रही है। इस कारण कोयला खान भविष्य निधि संगठन पर भी असर पड़ा है। कर्मियों की संख्या घटने से पीएफ फंड में पैसा कम जमा हो रहा और सेवानिवृत्तों की संख्या बढ़ने से निकासी ज्यादा हो रही है। बीएमएस के कोयला प्रभारी सह जेबीसीसीआई सदस्य के लक्ष्मा रेड्डी ने कहा कि अब आउटसोर्सिंग और निजी कोयला कंपनियों को सीएमपीएफ में पीएफ की राशि जमा करने की बाध्यता है। एनआईटी में संशोधन कर दिया गया है। स्पष्ट लिखा जा रहा है कि कामगारों के भविष्य निधि की राशि सीएमपीएफ में जमा करनी होगी।

अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ की कार्यसमिति बैठक में भाग लेने के लिए धनबाद पहुंचे रेड्डी ने कहा कि पहले एनआईटी यानी कांट्रेक्ट देने के समय किए जाने वाले करार में पीएफ के लिए सीएमपीएफओ/ईपीएफओ लिखा रहता था। अब सिर्फ सीएमपीएफओ लिखा जा रहा है। यानी हर हाल में आउटसोर्सिंग कंपनियों को सीएमपीएफओ में ठेका मजदूरों के पीएफ का पैसा जमा करना होगा, जिससे कई फायदे हैं। सीएमपीएफओ की सदस्यता बढ़ेगी। साथ ही सीएमपीएफओ में ज्यादा फंड भी जमा होगा। मालूम हो कि जिस रफ्तार से कोल कंपनियों में विभागीय कर्मियों की संख्या घट रही है, उसी रफ्तार से ठेका मजदूरों की संख्या बढ़ रही है। सीएमपीएफओ में ठेका मजदूरों के जुड़ने से कोल सेक्टर में कार्यरत ठेका मजदूरों की वास्तविक संख्या का भी पता चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।