cancer patient committed suicide with wife and 2 childs in jamshedpur एक कमरे में लटकी थीं 4 लाशें, इंजीनियर ने पत्नी और 2 बच्चों के साथ कर लिया सुसाइड, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़cancer patient committed suicide with wife and 2 childs in jamshedpur

एक कमरे में लटकी थीं 4 लाशें, इंजीनियर ने पत्नी और 2 बच्चों के साथ कर लिया सुसाइड

कैंसर पीड़ित ने उठाया खौफनाक कदम, पत्नी और 2 बच्चों के साथ लगा ली फांसी; 4 की मौत

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 24 May 2025 07:36 AM
share Share
Follow Us on
एक कमरे में लटकी थीं 4 लाशें, इंजीनियर ने पत्नी और 2 बच्चों के साथ कर लिया सुसाइड

जमशेदपुर में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां कैंसर पीड़ित टाटा स्टील गम्हरिया के सीनियर मैनेजर 40 वर्षीय कृष्ण कुमार ने पत्नी और दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। चारों के शव शुक्रवार की रात घर में फंदे से लटकते मिले। घटना का पता तब चला, जब पड़ोसियों ने बंद कमरे से दुर्गंध आने की सूचना पुलिस को दी और शव निकाले गए।

कृष्ण कुमार मुंबई से कैंसर का इलाज कराकर हाल ही में लौटे थे। उन्हें नियमित कीमोथेरेपी लेनी थी, लेकिन बुधवार के बाद से वे आदित्यपुर के चित्रगुप्त नगर स्थित घर से निकले ही नहीं। मृतकों में कृष्ण कुमार, पत्नी डोली, 13 वर्षीया पुत्री पूजा और छह वर्षीया मैया शामिल हैं। शुक्रवार की रात करीब 10 बजे चारों के शव एक ही कमरे में फंदे से अगल-बगल लटके हुए थे।

मृतक के पिता शोभिंदो तिवारी ने बताया कि उनके पुत्र कृष्ण कुमार टाटा स्टील में सीनियर मैनेजर हैं। उन्हें कैंसर की बीमारी थी। पुत्रवधू डोली देवी के कहने पर अपने पुत्र को फ्लाइट से मुंबई कैंसर का इलाज कराने लेकर गए थे। वहां चिकित्सकों ने बताया कि कीमोथेरेपी करानी होगी। यह सुविधा जमशेदपुर में भी उपलब्ध है। उसके बाद फ्लाइट से ही पुत्र को लेकर जमशेदपुर पहुंचे। यहां उन्हें कीमोथेरेपी के लिए भर्ती होना था, इसके लिए उन्होंने कंपनी में आवेदन भी दिया था। इस बीच गुरुवार रात से ही बेटे का पूरा परिवार घर से बाहर नहीं निकला तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पड़ोसियों का कहना है कि कैंसर होने के बाद से ही पूरा परिवार अवसाद में चला गया था। मुम्बई में बताया गया था कि उन्हें थर्ड स्टेज का कैंसर है। जब से बेटा मुम्बई से लौटकर आया था, तब से पूरे परिवार ने किसी से भी बातचीत बंद कर दी थी। अंतिम बार उन्हें बुधवार की शाम देखा गया था। उसके बाद से ही उनके कमरा बंद था। दरवाजा तोड़ने के बाद पुलिस की टीम ने फोरेंसिक टीम को बुलाया।