ऑपरेशन सिंदूर में दो महिला कर्नल ने किया शानदार प्रदर्शन, पाकिस्तान को दिया था मुंहतोड़ जवाब
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था। यह तनाव दो भारतीय महिला कर्नल्स के लिए एक डेब्यू की तरह था। इन्होंने न केवल धार्मिक स्थलों की रक्षा की बल्कि पाकिस्तान को भी मुहंतोड जवाब दिया।

Operation Sindoor update: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिया। इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर कई आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था। अब इस ऑपरेशन से जुड़ी हुई कई जानकारियां धीरे-धीरे सामने आ रही है। ऐसी ही एक रिपोर्ट में सामने आया है कि ऑपरेशन सिंदूर, भारतीय सुरक्षा बल की दो महिला कमांडिंग अधिकारियों के लिए एक डेब्यू की तरह था। इन अधिकारियों ने 7 से 10 मई के बीच जारी झड़प में भी देश का नेतृत्व किया था।
एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों महिला कर्नलों ने 25 से अधिक भारतीय सेना की एडी इकाईयों में से दो की कमान संभाली थी। इन्होंने पाकिस्तानी हमले के दौरान न केवल धार्मिक स्थलों और नागरिकों की सुरक्षा की बल्कि पाकिस्तानी स्ट्राइक को भी पूरी तरह से बर्बाद कर दिया।
दोनों अधिकारियों का नाम न बताते हुए एक जानकार ने बताया कि दोनों ही महिला अधिकारी अपनी यूनिट की में अकेली अधिकारी थी। एक एडी में करीब 800 जवान होते हैं। आपको बता दें कि सेना अभी तक केवल सैन्य पुलिस कोर के अधिकारी रैंक के नीचे के कैडरों में ही महिला अग्रिवीरों को शामिल करती है। चार दिनों तक चले इस तनाव में अग्निवीरों ने भी पूरे दमखम के साथ अपना योगदान दिया।
इससे पहले 7 मई को भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने शाम होते-होते भारतीय सीमा के ऊपर ड्रोन्स और रॉकेट्स के जरिए हमला कर दिया। भारतीय सुरक्षा बलों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान के कई एयरबेसों को तबाह कर दिया। 10 मई आते-आते पाकिस्तान की हालत खराब होने लगी। उन्होंने अपने देश में तो झूठी जीत का ढिंढोरा पिटवा दिया लेकिन हकीकत में वह सीजफायर की गुहार लगाने लगे।
पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ने अपने भारतीय समकक्ष को फोन लगाकर सीजफायर की मांग की। भारत आतंकियों को मौत के घाट उतार कर अपना लक्ष्य पूरा कर चुका था ऐसे में भारत भी सीजफायर के लिए तैयार हो गया।