पिकअप ने सड़क किनारे चल रही युवती को मारी टक्कर
बैजनाथ-गरुड़ मोटरमार्ग पर टीटबाजार के पास एक अनियंत्रित पिकअप ने 22 वर्षीय सपना को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सपना सिलाई सीखने के बाद घर लौट रही थी। स्थानीय दुकानदारों ने उसे...

बैजनाथ-गरुड़ मोटरमार्ग में टीटबाजार के पास एक अनियंत्रित पिकअप ने सड़क किनारे चल रही एक युवती को जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे घायलावस्था में आसपास के दुकानदारों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ पहुंचाया। 22 वर्षीय सपना पुत्री महेश राम निवासी पचना सिलाई सीखने के बाद अपने घर लौट रही थी। तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे आसपास के दुकानदार घायलावस्था में सीएचसी बैजनाथ ले गए। युवती का उपचार कर रहे चिकित्सक डॉ.हरेंद्र सिंह ने बताया कि युवती को सामान्य चोट है।
प्राथमिक उपचार कर युवती को वार्ड में भर्ती किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।