13 नवजात बच्चियों का मनाया गया जन्मोत्सव
Ghazipur News - गाजीपुर में महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला महिला अस्पताल में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 13 नवजात बच्चियों के जन्म की खुशी मनाई गई और उनके परिवारों...

गाजीपुर। महिला कल्याण विभाग की ओर से संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला महिला अस्पताल में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें 13 नवजात बच्चियों के जन्म की खुशी मनाते हुए उनको बधाईयां दी गईं। उनके अच्छे भविष्य की कामना करते हुए उनको अच्छे से पालन पोषण व शिक्षा देने के लिए परिजनों को प्रेरित करते हुए उनकी माताओं को उपहार स्वरूप बेबी किट एवं तौलिया का वितरण किया गया। इसके साथ ही बच्चियों को शासन की ओर से संचालित कन्या सुमंगला योजना के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर सीएमएस केएन चौधरी, अस्पताल की मैट्रेन ममता सिंह, वन स्टॉप सेंटर मैनेजर प्रियंका प्रजापति, केस वर्कर आरुषि सिंह, चाइल्ड लाइन सुपरवाइजर प्रियंका यादव अस्पताल के स्टाफ व नर्स आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।