Dangerous Railway Bridge in Lakhisarai Public Risking Lives Daily लखीसराय से किऊल स्टेशन के बीच पटरी से करते आवाजाही, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsDangerous Railway Bridge in Lakhisarai Public Risking Lives Daily

लखीसराय से किऊल स्टेशन के बीच पटरी से करते आवाजाही

लखीसराय से किऊल स्टेशन के बीच पटरी से करते आवाजाही

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 25 May 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
लखीसराय से किऊल स्टेशन के बीच पटरी से करते आवाजाही

लखीसराय, प्रतिनिधि। लखीसराय और किऊल स्टेशन के बीच किऊल नदी पर बना रेलवे पुल आम जनता के लिए खतरनाक साबित होता जा रहा है। ट्रेनों के लिए बने इस पुल पर अब लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पैदल आवाजाही कर रहे हैं। वजह यहा है कि नाकाफी और असुरक्षित वैकल्पिक रास्ते, प्रशासन की उदासीनता और रेलवे की सतर्कता में भारी कमी। पुल के किनारे बने फुटपाथ इतने संकरे हैं कि एक बार में मुश्किल से एक ही व्यक्ति चल सकता है। साथ ही यह पथ रेल लाइन के इतने करीब है कि ट्रेन गुजरते समय संतुलन बनाए रखना भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है।

दूसरी ओर, नदी पर बनी अस्थायी कच्ची पुलिया बारिश और धूप के कारण अक्सर दलदली हो जाती है, जिससे उस पर चलना असंभव हो जाता है। हर दिन सैकड़ों लोग खतरे में डालते हैं अपनी जान किऊल स्टेशन से जुड़े कई गांवों के लोग रोज़ाना काम, स्कूल, बाजार या रेलवे स्टेशन आने-जाने के लिए इसी रास्ते का उपयोग करते हैं। खासकर सुबह और शाम के व्यस्त समय में दर्जनों लोग रेलवे ट्रैक से गुजरते देखे जा सकते हैं। बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी इस जानलेवा रास्ते का प्रयोग करने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासी रामनाथ यादव बताते हैं कि अगर कोई पक्का और सुरक्षित पुल बना होता तो कौन पटरी से जाता? लेकिन यहां कोई विकल्प नहीं है। फुटपाथ डरावना है और पुलिया पर चलना खतरे से खाली नहीं। रेलवे प्रशासन की चेतावनी और जागरूकता नाकाफी रेलवे की आरपीएफ टीम समय-समय पर ट्रैक से गुजरने वालों को चेतावनी देती रही है। कभी-कभार चालान भी काटे जाते हैं। लेकिन न तो ट्रैक पर आवाजाही रोकने के लिए स्थायी अवरोध लगाए गए हैं और न ही कोई स्थायी समाधान की पहल हुई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने कहा, "पुल के पास ड्यूटी लगाई गई है, लोगों को समझाया जा रहा है। जरूरत पड़ी तो रेलवे को पत्र लिखकर और बड़ा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। ट्रैक से गुजरना है अपराध, फिर भी कोई रोक नहीं भारतीय रेलवे अधिनियम के अनुसार रेलवे ट्रैक से बिना अनुमति गुजरना अपराध है। इसके लिए जुर्माना और जेल दोनों का प्रावधान है। लेकिन लखीसराय–किऊल सेक्शन में यह धड़ल्ले से हो रहा है। ट्रेन ड्राइवरों के अनुसार भी कई बार अचानक लोग ट्रैक पर दिखते हैं, जिससे इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ती है। इससे ट्रेन संचालन में भी जोखिम और देरी दोनों होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।