बाइक के धक्के से हलवाई की मौत
Mau News - हलधरपुर थाना क्षेत्र के तरवाडीह गांव के पास एक 50 वर्षीय साइकिल सवार की तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मौत हो गई। देवेंद्र गिरी हलवाई का काम करता था और खाना बनाने के लिए कुड़वाडीह गया था। घर लौटते समय यह...

पहसा, हिन्दुस्तान संवाद। हलधरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तरवाडीह गांव के पास शनिवार की भोर में हलवाई का काम कर घर वापस लौट रहे साइकिल सवार 50 वर्षीय व्यक्ति घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसाडीह निवासी 50 वर्षीय देवेंद्र गिरी हलवाई का काम करता था। शुक्रवार की देर शाम वह थाना क्षेत्र के कुड़वाडीह ग्राम पंचायत में खाना बनाने के लिए साइकिल से गया था। इसी दौरान शनिवार की भोर में घर वापस लौटते समय जैसे ही वह तरवाडीह के पास पहुंचा तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार ठोकर मार दिया। इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।