Muzaffarpur Enrollment Deadline Extended for Bachelor s Degree Colleges संबद्धन को लेकर स्नातक में नामांकन की तिथि 15 दिन और बढ़ी, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Enrollment Deadline Extended for Bachelor s Degree Colleges

संबद्धन को लेकर स्नातक में नामांकन की तिथि 15 दिन और बढ़ी

मुजफ्फरपुर में स्नातक डिग्री कॉलेजों के संबद्धन के लिए नामांकन की तिथि 15 दिन बढ़ाई गई है। पहले यह तिथि 15 मई थी। बीआरएबीयू में 70 कॉलेजों का संबद्धन लटका हुआ है, जिससे सीटों में वृद्धि होगी। इस बार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 24 May 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
संबद्धन को लेकर स्नातक में नामांकन की तिथि 15 दिन और बढ़ी

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्नातक डिग्री कॉलेजों के संबद्धन को लेकर स्नातक में नामांकन की तिथि 15 दिन और बढ़ाई गई है। इससे पहले भी 30 तई तक तिथि बढ़ाई गई थी। पहले नामांकन की तिथि 15 मई तय की गई थी। बीआरएबीयू में कॉलेज के संबद्धन को लेकर प्रक्रिया चल रही है। 12 कॉलेजों के संबद्धन को लेकर सीनेट से प्रस्ताव पास कर भेजा जा चुका है। कुल 70 कॉलेज का बीआरएबीयू में संबद्धन लटका हुआ है। नए संबंद्ध कॉलेजों के जुड़ने से सीटों में भी इजाफा होगा। स्नातक में इसबार पौने दो लाख सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन लिया जा रहा है।

पिछले साल 131 कॉलेजों में नामांकन लिया गया था। कॉलेजों के बढ़ने से बीआरएबीयू सूबे में सबसे अधिक कॉलेज वाला विवि बन गया है। उच्च शिक्षा निदेशक एनके अग्रवाल ने निर्देश दिया है कि बीआरएबीयू समेत राज्य के विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातक डिग्री महाविद्यालयों के संबंद्धन के लिए प्राप्त प्रस्ताव पर विभाग द्वारा समीक्षा के आधार पर सहमति और असहमति का पत्र निर्गत किया जा रहा है। प्रस्तावित ऐसे महाविद्यालयों द्वारा सूचित किया गया है कि विश्वविद्यालयों में स्नातक कक्षाओं में शैक्षणिक सत्र 2025-29 में नामांकन की कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में नामांकन की अवधि को 15 दिनों के लिए विस्तारित किया जाय।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।