बुधन बिगहा में मारपीट का मुकदमा दर्ज
चार नामजद आरोपीहा में शनिवार को हुई मारपीट की घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। बुधन बिगहा निवासी वीरेंद्र कुमार द्वारा करमाही निवासी छोटू कुमार समेत चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए यह...

चार नामजद आरोपी दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर थाना क्षेत्र के बुधन बिगहा में शनिवार को हुई मारपीट की घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। बुधन बिगहा निवासी वीरेंद्र कुमार द्वारा करमाही निवासी छोटू कुमार समेत चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए यह मामला दर्ज कराया गया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वीरेंद्र कुमार का भतीजा रोहित कुमार अपने कार वॉशिंग सेंटर के पास गया था जहां उसने छोटू कुमार को नशे की हालत में देखा। आरोप है कि कुछ देर बाद छोटू कुमार वॉशिंग सेंटर का ताला तोड़ने का प्रयास करने लगा। जब रोहित ने विरोध किया तो आरोपित ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।
इसके बाद तीन अन्य आरोपी भी मौके पर पहुंच गए और मिलकर रोहित कुमार के साथ बुरी तरह मारपीट की। जब वीरेंद्र कुमार बीच-बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इसी दौरान नशे में धुत छोटू कुमार गिर पड़ा और उसका सिर फट गया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।