एटीएम बदल खाते से उड़ाई एक लाख की रकम
Meerut News - मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में एक कांट्रेक्टर का एटीएम बदलकर एक लाख रुपये चुराने का मामला सामने आया है। आरोपी सीसीटीवी में कैद हैं, लेकिन एक महीने बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। कांट्रेक्टर ने कई...

मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में एटीएम फ्रॉड सामने आया है। यहां एक कांट्रेक्टर का एटीएम बदलकर खाते से एक लाख रुपये की रकम उड़ा दी गई। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि एक माह बीतने वाला है लेकिन अभी तक रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की गई है। शास्त्रीनगर सेक्टर 13 निवासी कय्यूम अहमद विज्ञापन ठेकेदार हैं। 27 अप्रैल की दोपहर उन्होंने अपने यहां काम करने वाले नदीम को अपना एटीएम व उसका पासवर्ड देकर कुछ रुपये निकालने के लिए भेजा। नदीम जब एटीएम में रुपये निकाल रहा था तो वहां दो युवक मौजूद थे।
पहली बार में नदीम से रुपये नहीं निकले तो वह युवक मदद करने के बहाने आए और पासवर्ड देख लिया। चुपके से उन्होंने नदीम से एटीएम लेकर बदल दिया। नदीम ने फिर दोबारा रुपये निकालने का प्रयास किया लेकिन रुपये नहीं निकले। इसके बाद दोनों युवकों ने एटीएम खराब बताकर नदीम को भेज दिया। नदीम ने यह बात जाकर कय्यूम को बताई। कुछ ही देर में कय्यूम के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। एटीएम से एक लाख रुपये निकाल लिए गए थे। वह दौड़कर एटीएम पर पहुंचे तो वहां कोई नहीं था। वह नौचंदी थाने आए और तहरीर दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तो निकाल ली लेकिन कय्यूम का मुकदमा दर्ज नहीं किया। कय्यूम का कहना है कि वह कई बार थाने के चक्कर लगा चुका है लेकिन हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर उसे टरका दिया जाता है। एसएचओ इलम सिंह का कहना है कि मामले में पुलिस काम कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।