Kushinagar s Poultry Department on High Alert for Bird Flu Increased Sampling बर्ड फ्लू : कुशीनगर का पशुपालन विभाग अलर्ट, बढाया जांच का दायरा, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar s Poultry Department on High Alert for Bird Flu Increased Sampling

बर्ड फ्लू : कुशीनगर का पशुपालन विभाग अलर्ट, बढाया जांच का दायरा

Kushinagar News - कुशीनगर का पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर पूरी तरह सतर्क है। पिछले तीन महीनों में 303 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिले में बर्ड फ्लू के कोई मामले नहीं आए हैं, लेकिन विभाग ने आम लोगों को जागरूक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 25 May 2025 09:47 AM
share Share
Follow Us on
बर्ड फ्लू : कुशीनगर का पशुपालन विभाग अलर्ट, बढाया जांच का दायरा

कुशीनगर। बर्ड फ्लू को लेकर कुशीनगर का पशुपालन विभाग कमर कस कर पूरी अलर्ट है। विभाग लगातार पोल्ट्री फार्म पर जांच का दायरा बढाया है। पिछले तीन महीने में तीन स्तर पर 303 सैंपल भेजा गया है। वहीं पिछले विभाग ने पिछले साल 240 सैंपल भेजा गया था। जिले में अब तक बर्ड फ्लू के कोई मामले सामने नहीं आये हैं। इसके बावजूद सभी तहसीलों में रैपिड रिस्पांस टीम का गठन को पशुपालकों समेत आम लोगों को जागरूक करने के साथ सैंपल लिया जा रहा है। इसके अलावा आपात स्थिति से निपटने के लिए विभाग आपदा विभाग से मिलकर काम करेगा।

जनपद में करीब 76 लेयर फार्म व 75 बायलर फार्म संचालित हैं। इनके माध्यम से 11.11 लाख बायलर तथा 3.06 करोड़ अण्डे का उत्पादन होता है। गोरखपुर में बाघिन की मौत तथा वर्डफ्लू के केस मिलने पर पशुपालन विभाग ने मुर्गियों को रोग से बचाने तथा वर्ड फ्लू को लेकर हमेशा चौकन्ना रहने के साथ अलर्ट मोड में है। इनका तीन स्तर पर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाता है। पिछले वित्तीय वर्ष में 240 सैंपल लेकर कैडार्ड आईबीआरआई बरेली भेजा गया था तथा नये वित्तीय वर्ष में मार्च, अप्रैल व मई महीने में 303 सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। बरेली में प्रयोगशाला नहीं होने के कारण पहले भोपाल स्थित प्रयोगशाला में जांच के लिए सैंपल को भेजा जाता था। इन सैंपल को तीन स्तर पर लिया जाता है। इसमें नेजुल, क्नैक्वल, सिरम शामिल होता है। यह सभी रिपोर्ट निगेटिव होने के कारण पशुपालक के साथ पशुपालन विभाग निश्चित है। ऐसे में जनपदवासियों को मुर्गे खाने से किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। पशुपालन विभाग ने सावधानी दिखाते हुये सभी तहसीलों में रैपिड रिस्पांस टीम का गठन कर पशुपालकों समेत आम लोगों को जागरूक करने में जुटा है। इसके अलावा पशुपालन विभाग आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों में जुटा है। किसी भी आपात स्थिति में बीडीएमए यानि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण डीएम के नेतृत्व में सक्रिय होता है। इसके अलावा इसके तहत डिस्ट्रीक इंमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर काम करना शुरू करता है। पशुपालन विभाग पड़ोसी जनपद गोरखपुर को लेकर पूरी तरह चौकन्ना है। जिला मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कुशीनगर डॉ. रविंद्र कुमार ने कहा, जिले में बर्ड फ्लू को कोई खतरा नहीं है। जिले से लिये गये सभी सैंपल के रिपोर्ट निगेटिव आ रहे हैं। इसके बावजूद लगातार सैंपलिंग का काम किया जा रहा है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति मुर्गियां समेत अण्डे खा सकते हैं। पड़ोसी जनपद गोरखपुर को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है। किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए डीएम के नेतृत्व में बीडीएमए व डीईएसी के माध्यम से स्थिति को नियंत्रण में किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।