सीएमओ ने नगरीय क्षेत्र के चिकित्साधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों संग की बैठक
Deoria News - देवरिया में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल कुमार गुप्ता ने शहरी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बैठक की। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों पर उपचार की सुविधाएं बढ़ाने और डॉक्टरों को समय पर ड्यूटी पर...

देवरिया, निज संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल कुमार गुप्ता ने शनिवार को कार्यालय में नगरीय क्षेत्र के चिकित्साधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की। इसमें शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई। सीएमओ ने कहा कि शहरी क्षेत्र की आबादी को घर के पास इलाज मिलना चाहिए। लोगों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों का चक्कर न काटने पड़े। सीएमओ ने कहा कि डॉक्टर समय पर ड्यूटी पर मौजूद हों, जिससे लोगों को बीमारियों का इलाज हो सके। कर्मचारियों को ताकीद किया कि आंकड़ों को दुरूस्त करें तथा फाइलों का रख रखाव बेहतर तरीके से करें।
शहरी क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ सेवाएं मिल सके। प्रत्येक नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक दिन टीकाकरण की सूचना आशा द्वारा मुहल्ले और कस्बे में प्रचारित किया जाय तथा निर्धारित जगह पर एक बैनर टांग कर वहां पर टीकाकरण सत्र चलाया जाए। स्वास्थ्य केंद्रों पर होने वाले अंतराल दिवस, प्रत्येक माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस, शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर किशोर स्वास्थ्य दिवस हर माह निर्धारित मनाया जाए। बैठक में एसीएमओ डा. एसके सिन्हा, डिप्टी सीएमओ डा. हरेंद्र, अरबन नोडल अधिकारी डा. आरपी यादव, एचईओ लालबचन चौधरी, चिकित्साधिकारी, स्टॉफ नर्स, एएनएम मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।