Inspection of Eight Cow Shelters in Deoria Ensuring Better Health and Self-sufficiency विशेष सचिव ने गौ शालाओं, परियोजनाओं का किया निरीक्षण, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsInspection of Eight Cow Shelters in Deoria Ensuring Better Health and Self-sufficiency

विशेष सचिव ने गौ शालाओं, परियोजनाओं का किया निरीक्षण

Deoria News - देवरिया में विशेष सचिव शिशिर ने दो दिनों में आठ गौशालाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने गोवंश के लिए पानी, हरा चारा और साइलेज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साइलेज के उपयोग की सराहना की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 25 May 2025 09:39 AM
share Share
Follow Us on
विशेष सचिव ने गौ शालाओं, परियोजनाओं का किया निरीक्षण

देवरिया, निज संवाददाता। विशेष सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग तथा जिले के नोडल अधिकारी शिशिर ने जनपद के दो दिनों में आठ गौ शालाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने गौ वंश को धूप, लू से बचाव को पानी, हरा चारा, साइलेज का इंतजाम करने का निर्देश दिया। गौशालाओं में साइलेज के प्रयोग पर प्रसन्नता जताई। निरीक्षण के दौरान शिशिर ने बृहद गो-संरक्षण केंद्र पिपरा चंद्रभान, अस्थायी गौ-आश्रय स्थल सोनहुला रामनगर, कान्हा गौशाला गौरीबाजार, बरहज, पिपरपाती तथा शनिवार को तरकुलवा, भैसा डाबर, सुकरौली व बैकुण्ठपुर का जायजा लिया। उन्होंने गोवंशों को गर्मी और लू से बचाव के व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

गो वंशों को पेयजल और चारे की समुचित व्यवस्था करने को कहा। गौ-आश्रय स्थलों में दिए जा रहे साइलेज की सराहना की। कहा कि इससे गोवंशों का स्वास्थ्य बेहतर हुआ है और बीमारियां कम हुई हैं, जिससे दवाओं पर सरकारी खर्च घटा है। कान्हा गौशाला बरहज में गोबर से तैयार पेंट की प्रशंसा की और कहा कि गौ-उत्पादों की बाजार में अच्छी मांग है। यह प्रयास गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा। नोडल अधिकारी ने 7091 लाख रुपए की लागत से बन रहे 22 किमी लंबी कंचनपुर- बघौचघाट- पकहा टू-लेन सड़क परियोजना का निरीक्षण किया। यह परियोजना पर कार्य 27 जनवरी-24 को प्रारंभ हुआ और 95% कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने सरयू नदी पर निर्माणाधीन मोहन तथा जल जीवन मिशन के अंतर्गत पिपरा चंद्रभान, करौंदी, अहिलवार बुजुर्ग, बेलही, महराजपुर में निर्मित पानी की टंकियों का निरीक्षण किया। जनपद में कुल 272 ग्रामों में पानी की टंकी बन चुकी है, जिससे नल से जल की आपूर्ति की जा रही है। नोडल अधिकारी ने कहा कि पाइपलाइन बिछाने के दौरान जिन सड़कों को खोदा गया है, उन्हें हर हाल में बनाया जाय, अन्यथा संबंधित फर्म के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सीवीओ डॉ. अरविंद कुमार वैश्य, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अनिल कुमार जाटव, सहायक अभियंता जल निगम सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।