चार करोड़ से अधिक रूपये खर्च कर बना प्रेक्षागृह पांच वर्ष में ही लगा टपकने
Deoria News - देवरिया के टाउनहॉल परिसर में बने प्रेक्षागृह की हालत गंभीर हो गई है। महज पांच वर्षों में 4 करोड़ से अधिक की लागत से बने इस प्रेक्षागृह में बारिश का पानी टपकने लगा है। कुर्सियां खराब हो रही हैं और फॉल...

देवरिया, निज संवाददाता। शहर के टाउनहॉल परिसर में 4 करोड़ से अधिक रूपये खर्च कर बना प्रेक्षागृह महज पांच वर्ष में टपकना शुरू हो गया है। अधिक बारिश होने पर प्रेक्षागृह के टीनशेड से अंदर तेजी के साथ पानी टपक रहा है, जिससे प्रेक्षागृह की कुर्सियां भी खराब हो रही हैं। वहीं प्रेक्षागृह के बरामदे की फॉल सीलिंग भी उखड़ कर गिर रही है। टाउनहॉल स्थित प्रेक्षागृह का शिलान्यास वर्ष 2016 में हुआ था, शिलान्यास के बाद 4 करोड़ 21 लाख की लागत से प्रेक्षागृह बनकर तैयार हुआ और वर्ष 2019 में उसका लोकार्पण किया गया। लोकार्पण के बाद कुछ दिनों तक उसके नाम को लेकर सियासी विवाद भी चला।
अब प्रेक्षागृह की हालत यह है कि लोकार्पण के महज पांच वर्ष में ही प्रेक्षागृह टपकने लगा है। प्रेक्षागृह में ऊपर लगे टीनशेड में जगह- जगह छेद हो गए हैं, जिससे धूप व धूल के साथ बारिश का पानी प्रेक्षागृह में आ रहा है। इससे उसमें लगीं कुर्सिंयां व अन्य बरसात के पानी व अन्य दिनों में धूप, धूल से खराब हो रही हैं। प्रेक्षागृह के टपकने के कारण उसकी बुकिंग भी बरसात के दिनों में कार्यक्रम के लिए करना भी मुश्किल हो गया है। वहीं प्रेक्षागृह के बाहर बरामदे में छत में लगा फाल सीलिंग व उसमें लगीं लाईटें भी उखड़ कर गिरनी शुरू हो गई हैं। नगर पालिका परिषद, देवरिया के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार तिवारी ने कहा, अधिक समय होने के कारण प्रेक्षागृह में कुछ समस्याएं हैं, उसके रिनोवेशन के लिए टेण्डर हो चुका है। जल्द ही काम शुरू कर उसकी मरम्मत कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।