cyber fraud making women soft targets Uttarakhand they are casting traps to grab lakhs उत्तराखंड में साइबर फ्रॉड बना रहे महिलाओं को सॉफ्ट टारगेट, लाखों हड़पने को ऐसे फेंक रहे जाल, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़cyber fraud making women soft targets Uttarakhand they are casting traps to grab lakhs

उत्तराखंड में साइबर फ्रॉड बना रहे महिलाओं को सॉफ्ट टारगेट, लाखों हड़पने को ऐसे फेंक रहे जाल

महिला के मोबाइल पर 10 हजार क्रेडिट का मैसेज आया। इसके बाद मोबाइल पर 50 हजार क्रेडिट का मैसेज मिला। उस व्यक्ति ने कहा कि उसने गलती से 5000 की जगह 50 हजार ट्रांसफर कर दिए हैं। आरोपी ने लिंक भेजा और उनसे करीब 54 हजार की ठगी कर ली।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 09:38 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में साइबर फ्रॉड बना रहे महिलाओं को सॉफ्ट टारगेट, लाखों हड़पने को ऐसे फेंक रहे जाल

उत्तराखंड में साइबर ठग महिलाओं को सॉफ्ट टारगेट बना रहे हैं। कभी महिलाओं से रिश्तेदार बनकर रकम हड़पी जा रही है तो कभी लोन के नाम पर शोषण हो रहा है। लोकलाज के डर से महिलाएं इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को नहीं दे पातीं। देहरादून में इस प्रकार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

महिला से रकम हड़पी

पूजा निवासी सहस्रधारा रोड ने राजपुर थाने में तहरीर दी कि उन्हें एक कॉल आया था। कॉल करने वाले ने अपना नाम राकेश वर्मा बताते हुए कहा कि वह उनके पति का दोस्त है। उसके पति ने उसे रकम ट्रांसफर करने को कहा है। महिला के मोबाइल पर 10 हजार क्रेडिट का मैसेज आया। इसके बाद मोबाइल पर 50 हजार क्रेडिट का मैसेज मिला। उस व्यक्ति ने कहा कि उसने गलती से 5000 की जगह 50 हजार ट्रांसफर कर दिए हैं। आरोपी ने लिंक भेजा और उनसे करीब 54 हजार की ठगी कर ली।

लोन लेने का झूठा दावा िकया, धमकियां भी दी

बंजारावाला निवासी नीलम के यूपीआई नंबर पर किसी ने 2500 रुपये ट्रांसफर किए। कुछ दिन बाद उसे कॉल आया। उसने खुद को बैंक कर्मचारी बताया। व कहा कि उन्होंने लोन लिया है। युवती ने इनकार किया। आरोपी ने कहा कि उसके अश्लील फोटो रिश्तेदारों को भेज दिए जाएंगे। आरोपी ने उनके व्हाट्सएप नंबर पर उनके कुछ आधार और पैन कार्ड भेज दिए। उस व्यक्ति ने क्यूआर कोड भेजकर रकम डालने के लिए कहा। युवती से ब्याज मिलाकर 10 हजार रुपये लिए गए।

सूझबूझ से ठगी का शिकार होने से बची

जीएमएस रोड निवासी एक युवती सतर्कता से साइबर ठगी का शिकार होने से बच गई। दरअसल, साइबर ठगों ने पहले युवती के खाते में थोड़े रुपये डाले और बाद में लोन के नाम पर उससे रकम ऐंठने की कोशिश की। युवती ने जब रकम देने से इनकार कर दिया तो उनके रिश्तेदारों और परिजनों को साइबर ठगों के फोन आए। युवती को अश्लील फोटो डालने की धमकी दी गई। उसने ठगों के फोन उठाने और मैसेज का रिप्लाई करना बंद कर दिया। कुछ दिन बाद ठगों के फोन आने बंद हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।