Delhi NCR damage due to thunderstorm strong winds speed of 82 KMPH what happened where जब सो रही थी दिल्ली, आया भारी तूफान; 82 KMPH की स्पीड से चली हवा; कहां क्या हुआ, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsDelhi NCR damage due to thunderstorm strong winds speed of 82 KMPH what happened where

जब सो रही थी दिल्ली, आया भारी तूफान; 82 KMPH की स्पीड से चली हवा; कहां क्या हुआ

आंधी-तूफान ने दिल्ली-एनसीआर को एक बार फिर से बुरी तरह झकझोर कर रख दिया है। रातभर हुई भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण अनेक जगह पेड़ एवं बिजली के खंभे उखड़ गए और कई इलाकों में जलभराव हो गया।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली/गाजियाबाद/गुरुग्राम/फरीदाबाद। हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 09:53 AM
share Share
Follow Us on
जब सो रही थी दिल्ली, आया भारी तूफान; 82 KMPH की स्पीड से चली हवा; कहां क्या हुआ

आंधी-तूफान ने दिल्ली-एनसीआर को एक बार फिर से बुरी तरह झकझोर कर रख दिया है। रातभर हुई भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण अनेक जगह पेड़ एवं बिजली के खंभे उखड़ गए और कई इलाकों में जलभराव हो गया। मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र ने देर रात 11:30 बजे से सुबह 5:30 बजे के बीच छह घंटे में 81.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई और इस दौरान 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। राजधानी के कई हिस्सों में भी तेज हवाएं चलीं। पालम में 72 किलोमीटर प्रति घंटे, प्रगति मैदान में 76 किलोमीटर प्रति घंटे, जाफरपुर में 61 किलोमीटर प्रति घंटे और इग्नू में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।

दिल्ली में 1 घंटे में 10 डिग्री तक गिरा पारा

इतना ही नहीं, आंधी-तूफान और बारिश से दिल्ली के तापमान में 1 घंटे में ही 10 डिग्री तक की गिरावट आई है। दिल्ली का तापमान आधी रात के बाद 1:15 बजे से 2:30 बजे के बीच तेजी से गिरा। सफदरजंग में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 21 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जबकि पालम में यह 29 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 22 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। पूसा में तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 20.5 डिग्री सेल्सियस, प्रगति मैदान में 31.4 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 21.3 डिग्री सेल्सियस और लोधी रोड में 31 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 22.3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में तूफान-बारिश से IGI एयरपोर्ट पर कई फ्लाइटों में देरी, कुछ उड़ानें रद्द

गाजियाबाद में ACP ऑफिस की छत गिरी, SI की मलबे में दबकर मौत

गाजियाबाद के लोनी में रविवार तड़के हुई मूसलाधार बारिश से एसीपी ऑफिस की छत गिरने से एक सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा मलबे में दब गए। पुलिस कर्मियों और आसपास के लोगों ने उन्हें मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आला अधिकारियों और परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

फरीदाबाद में घर की छत गिरने से 6 लोग घायल, बिजली गिरने से 3 पशुओं की मौत

फरीदाबाद में शनिवार रात 2:00 बजे आई आंधी और बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया। आंधी से बल्लभगढ़ में कई जगह पर बोर्ड गिरने और संजय कॉलोनी सेक्टर 23 में एक घर की छत गिरने से छह लाेग घायल हो गए। घायलों का बीके अस्पताल में इलाज चल रहा है। सेक्टर-56 की शनिदेव कॉलोनी में भी दीवार गिर गई, लेकिन पड़ोस में सो रहा परिवार बाल-बाल बच गया। इसके अलावा तिगांव में खुले आसमान के नीचे बंधी तीन भैंसों की आसमानी बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं सैनिक कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में बारिश का पानी भर गया। इसी प्रकार जवाहर कॉलोनी 60 फीट रोड, ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर पास में पानी भर गया था। इसके चलते अंडरपास को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा। हालांकि अब खोल दिया गया है। इस दौरान कई जगह बिजली खंभे और पेड़ भी गिरे हैं।

गुरुग्राम की सड़कों और गलियों में भरा पानी

गुरुग्राम में शनिवार देर रात के बाद तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश से पुराने गुरुग्राम से लेकर नए शहर के सेक्टर और कॉलोनियों में घुटनों तक पानी भर गया। सेक्टर-4 में तो लोगों के घरों के अंदर तक पानी भर गया है। बता दें कि रात करीब 1 बजे तेज हवा के साथ बिजली की गड़डाहट शुरू हो गई। कुछ ही देर में बारिश और आंधी ने गुरुग्राम को जलमग्न कर दिया। दिल्ली-जयपुर हाईवे, खांडसा, नरसिंहपुर, और सोहना रोड जैसे प्रमुख मार्गों पर जलभराव के कारण जाम की स्थिति बन गई। इसके अलावा तेज तूफान में कई जगहों पर पेड़ भी गिर गए हैं। सनसिटी में एक पेड़ दो कारों पर गिर गया। इस कारण दोनों कारें पेड़ के नीचे दब गई। वहीं एनएच-48 पर नरसिंहपुर सर्विस लेन में फिर देखने को मिला। यहां तमाम दावों के बीच सर्विस लेन पर फिर से डेढ़ से दो फीट पानी भर गया। सुबह के समय लोग पानी से निकलते नजर आए तो कार भी आधी डूबी दिखाई दीं। शहर के सेक्टर-55, 56, 57, 58, 4, 23, सनसिटी, सेक्टर-4 की मार्केट, राजेंद्रा पार्क, विष्णु गार्डन, गांव सीही, खेड़की दौला, बेगमपुर खटौला सहित सैंकड़ों जगहों पर जलभराव से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें:बारिश-तूफान से गाजियाबाद में ACP ऑफिस की छत गिरी, SI की मलबे में दबने से मौत