Babulal Marandi Criticizes Rahul Gandhi Talks Tough on Terrorism and Health Issues in Jharkhand राहुल गांधी भारतीय परंपरा से अनभिज्ञ: बाबूलाल, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBabulal Marandi Criticizes Rahul Gandhi Talks Tough on Terrorism and Health Issues in Jharkhand

राहुल गांधी भारतीय परंपरा से अनभिज्ञ: बाबूलाल

धनबाद में भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री के आतंकियों के खिलाफ कड़े रुख की सराहना की। उन्होंने राहुल गांधी पर भारतीय परंपरा से अनभिज्ञ होने का आरोप लगाया। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 25 May 2025 06:16 AM
share Share
Follow Us on
राहुल गांधी भारतीय परंपरा से अनभिज्ञ: बाबूलाल

धनबाद, विशेष संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष सह भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि पहलगाम की घटना के बाद प्रधानमंत्री ने खुलेतौर पर कहा कि पहलगाम की घटना को अंजाम देने वाले और समर्थन करने वाले आतंकियों को छोड़ेंगे नहीं। घुसकर मारेंगे। एक नहीं कई बार चेताया और कहा कि आतंकियों का वह हाल करेंगे जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी। इसमें राहुल गांधी को दिक्कत क्या है। सही मायने में देखा जाए तो राहुल गांधी भारतीय परंपरा से अनभिज्ञ हैं। उक्त बातें बाबूलाल मरांडी ने धनबाद में शनिवार को कहीं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को बाबूलाल मरांडी ने नसीहत दी कि बोलें कम और काम करें।

झारखंड में अस्पतालों की स्थिति दयनीय है। आयुष्मान योजना से इलाज नहीं हो रहा है। महीनों से भुगतान नहीं होने के कारण कई अस्पतालों ने इलाज बंद कर दिया है। बोलने के लिए विपक्ष है। स्वास्थ्य मंत्री को काम करना चाहिए। मरांडी आंबेडकर स्कूल ऑफ मार्शल आर्टस की ओर से आयोजित हरि कीर्तन में भाग लेने आए थे। आयोजन को लेकर उन्होंने कहा कि महादलित समाज के युवाओं की ओर से आयोजित हरि कीर्तन की जितनी सराहना की जाए वह कम है। एक समय था, जब यह समाज तिरस्कृत और उपेक्षित था। मार्शल आर्ट, शिक्षा के क्षेत्र में समाज के बच्चे बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। यह खुशी की बात है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।