Complaint Against BJP Leader for Hindering Government Work at Ramiyabehed CHC सीएचसी इंचार्ज ने सीएमओ से की भाजपा नेता की शिकायत, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsComplaint Against BJP Leader for Hindering Government Work at Ramiyabehed CHC

सीएचसी इंचार्ज ने सीएमओ से की भाजपा नेता की शिकायत

Lakhimpur-khiri News - रमियाबेहड़ सीएचसी इंचार्ज ने निघासन भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र चतुर्वेदी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और धमकी देने की शिकायत की है। सीएमओ ने तीन अधिकारियों को जांच के लिए नियुक्त किया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 25 May 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
सीएचसी इंचार्ज ने सीएमओ से की भाजपा नेता की शिकायत

रमियाबेहड़ सीएचसी इंचार्ज ने निघासन भाजपा मंडल अध्यक्ष पर सरकारी काम में बाधा डालने, धमकी देने, नाजायज दबाव बनाने आदि को लेकर सीएमओ से शिकायत की है। शिकायत के बाद सीएमओ ने तीन अधिकारियों को मामले की जांच करने का आदेश दिया है। सीएचसी अधीक्षक ने सीएमओ को लिखे पत्र में बताया है कि जन्म मृत्यु आईडी से फ्राड की संभावना के चलते क्राइम ब्रांच ने बीते मार्च माह में आईडी बंद करवा दी थी। आरोप है कि भाजपा नेता निघासन मंडल अध्यक्ष देवेंद्र चतुर्वेदी ने जन्म मृत्यु संबंधी काम अपने खास को देने का दबाव बना रहे थे। अधीक्षक के मुताबिक 21 मई को सुबह देवेंद्र चतुर्वेदी अपने तीन साथियों के साथ सीएचसी आये और अनिधकृत रूप से वीडियो और उपस्थित पंजिका की फोटो खींचने व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और धमकी देने की शिकायत की है।

शिकायत के बाद सीएमओ ने मामले की जांच के लिए तीन अधिकारियों का पैनल बनाया है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएम गुप्ता, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद रावत और डीपीएम, डीपीएमयू अनिल यादव को मामले की जांच सौंपी गई है। आरोपों के बारे में जब देवेंद्र चतुर्वेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सीएचसी में गैर हाजिर कर्मियों की शिकायत डीएम से की गई थी। डीएम ने उपस्थिति पंजिका की फोटो भेजने को कहा था। बाकी सारे आरोप निराधार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।