अधिवक्ता के कार्यालय में मारपीट, सात पर मुकदमा
Azamgarh News - आजमगढ़ में सिधारी थाना पुलिस ने अधिवक्ता के कार्यालय में मारपीट करने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। यह घटना उस समय हुई जब विवेक यादव और उसके चार-पांच साथियों ने श्यामप्रीत यादव के...

आजमगढ़। सिधारी थाना की पुलिस ने अधिवक्ता के कार्यालय में मारपीट करने के आरोप में सात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। सिधारी थाना क्षेत्र के गोरठ निवासी श्यामप्रीत यादव के पिता रामनाथ यादव अधिवक्ता हैं। पुराने आरटीओ कार्यालय के पास उनका कार्यालय है। श्यामप्रीत ने आरोप लगाया कि गुरुवार को निजामाबाद थाना क्षेत्र के मैनपारपुर निवासी विवेक यादव कार्यालय में पहुंचा और गालीगलौज करने लगा। कुछ देर बाद चार-पांच लोग और कार्यालय में घुस आए। मारपीट करने के साथ ही तोड़फोड़ शुरू कर दी। श्यामप्रीत की तहरीर पर पुलिस विवेक यादव निवासी मैनपारपुर थाना निजामाबाद, रामललक यादव निवासी घोरठ थाना सिधारी और पांच अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।