Noida Police Commissioner issues notice to DCP over increasing traffic jam, recommends suspension of ACP ट्रैफिक जाम पर नोएडा पुलिस कमिश्नर का बड़ा ऐक्शन; DCP को नोटिस, ACP को सस्पेंड करने की सिफारिश, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsNoida Police Commissioner issues notice to DCP over increasing traffic jam, recommends suspension of ACP

ट्रैफिक जाम पर नोएडा पुलिस कमिश्नर का बड़ा ऐक्शन; DCP को नोटिस, ACP को सस्पेंड करने की सिफारिश

नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक जाम की बढ़ती समस्या के चलते शनिवार को ट्रैफिक पुलिस के अफसरों पर कार्रवाई की है। उन्होंने डीसीपी ट्रैफिक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा। हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 07:02 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैफिक जाम पर नोएडा पुलिस कमिश्नर का बड़ा ऐक्शन; DCP को नोटिस, ACP को सस्पेंड करने की सिफारिश

नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक जाम की बढ़ती समस्या के चलते शनिवार को ट्रैफिक पुलिस के अफसरों पर कार्रवाई की है। उन्होंने डीसीपी ट्रैफिक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इसके अलावा एसीपी से स्पष्टीकरण मांगने के साथ उनको सस्पेंड करने के लिए शासन को पत्र लिखा है।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को ट्रैफिक संबंधी समस्याओं और जाम से निपटने के लिए ऐक्शन प्लान बनाते हुए डायवर्जन प्लान तैयार करने और अधीनस्थों की ड्यूटी लिखित में लगाने के निर्देश दिए थे। इसको लेकर पुलिस कमिश्नर ने शनिवार को समीक्षा बैठक की। बैठक में सामने आया कि निर्देश के बाद भी संबंधित अधिकारियों ने उनके निर्देश का पालन नहीं किया। इससे अतिक्रमण और जाम की समस्या में सुधार नहीं हो रहा था। निर्देशों का पालन नहीं होने से नाराज पुलिस कमिश्नर ने कॉन्स्टेबल से लेकर डीसीपी तक के खिलाफ कार्रवाई कर डाली।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। एसीपी पवन कुमार को भी नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके साथ ही इनको सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई करने के लिए पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन, पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा गया है। इसके अलावा इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह, टीएसआई सोहनपाल और महक के अलावा पांच हेड कॉन्स्टेबल और चार कॉन्स्टेबल के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई है।

आंधी आने पर देर रात तक जाम में फंसे रहे थे वाहन चालक : बुधवार रात 8 बजे आई तेज आंधी की वजह से नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कई जगह होर्डिंग्स, पोल व पेड़ गिर गए थे। इससे जगह-जगह जाम लग गया था। सबसे ज्यादा दिक्कत नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुई थी। एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-144 के सामने दिशात्मक सूचना देने वाला बड़ा बोर्ड गिर गया था। इससे आने-जाने वाला दोनों तरफ का ट्रैफिक बाधित हो गया था, जिससे लंबा जाम लग गया। सर्विस रोड के जरिए ट्रैफिक को निकाला गया था। ऐसे में देर रात तक वाहन चालक लंबे जाम में फंसे रहे थे।

कई जगह कम नहीं हो पा रहा जाम: नोएडा में दिल्ली की तरफ से डीएनडी पर आने वाला रास्ता, पर्थला सिग्नेचर ब्रिज के नीचे, सेक्टर-52 होशियारपुर के सामने रोजाना जाम की समस्या हो रही है। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में चार मूर्ति, एक मर्ति, हनुमान गोलचक्कर समेत कुछ और जगह वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं। इससे लोगों को परेशानी हो रही है।

पुलिसकर्मियों को ट्रेंड किया जा रहा : यातायात प्रबंधन के लिए पुलिसकर्मियों को नियमित अंतराल पर प्रशिक्षित किया जाता है। शहर में वीवीआईपी मूवमेंट होने के कारण जाम और यातायात को लेकर पुलिस की ओर से विशेष तैयारी की जाती है।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : लक्ष्मी सिंह

पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आने वाले दिनों में सघन निरीक्षण कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि जनसुविधा सुनिश्चित की जा सके और आमजन को राहत मिले। आपको बता दें कि पूर्व में भी पुलिस कमिश्नर द्वारा ऐसी कार्रवाई की जा चुकी है। लापरवाही मिलने पर एसीपी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया था और कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था।

डीसीपी ट्रैफिक को पद से हटाया गया था

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने 28 नवंबर 2024 को कार्रवाई कर डीसीपी कमिश्नर यमुना प्रसाद को पद से हटा दिया था। पुलिस कमिश्नर को जिले में ट्रैफिक व्यवस्था से संबंधित लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इस मामले में एसीपी-1 ग्रेटर नोएडा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर और थाना नॉलेज पार्क के थाना प्रभारी को मिस कंडक्ट किया गया था। बीते साल 25 से 29 नवंबर 2024 तक एक्सपो मार्ट में सीपीएचआई और पीएमईसी-24 चला था। इस इंटरनेशनल ट्रेड शो के कारण ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से एक्सपो मार्ट तक जाम की समस्या का सही तरह से निस्तारण नहीं किया गया था।

इन पर भी कार्रवाई हो चुकी

● 22 दिसंबर 2024: काम में लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने पर ट्रैफिक विभाग के हेड कॉन्स्टेबल महबूब अली को डीसीपी ट्रैफिक ने सस्पेंड किया। महबूब के खिलाफ प्रभारी ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने रिपोर्ट दी थी।

● 14 मई 2025: ऑटो और ई-रिक्शा में मानक से अधिक सवारी बैठाकर चलने के मामले में लापरवाही बरतने पर ट्रैफिक विभाग में तैनात टीआई रमेश सिंह चौहान को डीसीपी ट्रैफिक ने लाइन हाजिर कर दिया।