Inspection of Jal Jeevan Mission Water Supply Initiated in Phoolpur Village नोडल अधिकारी ने की घर घर जाकर लाभार्थियों से बात, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsInspection of Jal Jeevan Mission Water Supply Initiated in Phoolpur Village

नोडल अधिकारी ने की घर घर जाकर लाभार्थियों से बात

Jaunpur News - सिकरारा विकास खण्ड के फूलपुर गांव में जलजीवन मिशन योजना के अंतर्गत नोडल अधिकारी अंकित अग्रवाल ने कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने दलित बस्ती में घर-घर जाकर जल योजना की स्थिति देखी और लाभार्थियों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 25 May 2025 12:41 PM
share Share
Follow Us on
नोडल अधिकारी ने की घर घर जाकर लाभार्थियों से  बात

सिकरारा। जौनपुर शासन से नामित नोडल अधिकारी ,निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण अंकित अग्रवाल ने रविवार को सिकरारा विकास खण्ड के फूलपुर गांव में जलजीवन मिशन योजना के तहत कराए गए कार्यो का निरीक्षण किये।उन्होंने फूलपुर के राजस्व गांव आराजी की दलित बस्ती में घर घर जाकर हर घर जल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया और लाभार्थियों से बात की। लाभार्थियों ने बताया कि दो तीन दिन से पानी आ रहा है।बता दे उक्त गांव में 175 किलो लीटर की क्षमता का ओवर हेड निर्माण कार्य पूर्ण होने के साथ गांव में पानी की सप्लाई भी चालू हो गई है।नोडल अधिकारी अंकित अग्रवाल ने लाभार्थी के घर जाकर पानी की गुणवत्ता की जांच करने को नियुक्त समूह की दीदियों से सप्लाई किये जा रहे जल का फ्लोराइड टेस्ट,पीएच मान व टीडीएस की जांच कराई,हालांकि कि अधिकारियों के सामने जल की गुणवत्ता की जांच कर रही समूह की दीदियों के पसीने छूटने लगे,तो नोडल अधिकारी ने उनका उत्साहवर्धन करते हुए अधिक अभ्यास करने की नसीहत दिए।गांव

में नवनिर्मित ओवरहेड टैंक परिसर में चौपाल का भी आयोजन किया गया जिसमें आये ग्रामीणों से विकास कार्यो के बारे में जानकारी लिए,गांव में एसएल डब्ल्यू एम के तहत कार्य न होने पर नोडल ने पूछा कि एक लाभार्थी को रोज 55 लीटर पानी मिल रहा है पीने के बाद अवशेष जल का निस्तारण कैसे होगा। उन्होंने बीडीओ सर्वेश मोहन श्रीवास्तव व सचिव कुणाल मिश्रा से गांव में निस्तारण की समस्या दूर करने का निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान सीडीओ ध्रुव खड़िया,पीडी के के पाण्डेय,एसडीएम सदर सन्तवीर सिंह,जलजीवन मिशन योजना के एक्सियन, व अन्य अधिकारी कर्मचारी, एडीओ कोऑपरेटिव ब्रह्मजीत सिंह,एडीओ आइएसबी कृष्णकुमार मिश्रा, सचिव प्रदीप शंकर श्रीवास्तव,राजकुमार पाण्डेय आदि सक्रिय रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।